मुंबई, स्थानीय शेयर बाजार में गुरुवार को तेजी जारी रही और बीएसई सेंसेक्स 1,436 अंक उछलकर दो सप्ताह के उच्चस्तर पर पहुंच गया. वित्तीय, वाहन और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) शेयरों में लिवाली से बाजार बढ़त में रहा.
सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद
30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 1,436.30 अंक यानी 1.83 प्रतिशत की बढ़त के साथ 79,943.71 अंक पर बंद हुआ. एक महीने से अधिक समय में एक दिन की यह सबसे बड़ी तेजी है. कारोबार के दौरान, यह 1,525.46 अंक तक चढ़ गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 445.75 अंक यानी 1.88 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,188.65 अंक पर बंद हुआ.
इन कंपनियों के शेयर में लाभ और इनमें गिरावट ?
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से बजाज फिनसर्व में सर्वाधिक लगभग 8 प्रतिशत की तेजी रही जबकि बजाज फाइनेंस 6 प्रतिशत से अधिक चढ़ा. इसके अलावा मारुति, टाइटन, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इन्फोसिस, एचसीएल टेक, जोमैटो, अल्ट्राटेक सीमेंट और कोटक महिंद्रा बैंक प्रमुख रूप से लाभ में रहे. सन फार्मा एकमात्र कंपनी रही, जिसमें गिरावट रही.
एशियाई और यूरोपीय शेयर बाजार का हाल
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे. यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर कारोबार में ज्यादातर में गिरावट का रुख रहा. अमेरिकी बाजार बुधवार को नये साल के मौके पर अवकाश के कारण बंद रहा.
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को 1,782.71 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.09 प्रतिशत चढ़कर 75.47 डॉलर प्रति बैरल रहा. बीएसई सेंसेक्स बुधवार को 368.40 अंक चढ़ा था, जबकि एनएसई निफ्टी में 98.10 अंक की तेजी रही थी.