मुंबई, स्थानीय शेयर बाजार में तेजी लगातार पांचवें दिन गुरुवार को भी जारी रही और बीएसई सेंसेक्स 809 अंक से अधिक चढ़ गया. वहीं एनएसई निफ्टी बढ़कर 24,700 के पार पहुंच गया. अमेरिकी बाजार में तेजी और विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी प्रवाह के बीच आईटी कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बाजार बढ़त में रहा.
Sensex और Nifty बढ़त के साथ बंद
बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स लगातार पांचवें दिन बढ़त में रहा और यह 809.53 अंक यानी एक प्रतिशत उछलकर 81,765.86 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 1,361.41 अंक तक चढ़ गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 240.95 अंक यानी 0.98 प्रतिशत चढ़कर 24,708.40 अंक पर बंद हुआ.
किन कंपनियों के शेयर में लाभ और किनमें नुकसान ?
सेंसेक्स के तीस शेयरों में से टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टाइटन, इन्फोसिस, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और टेक महिंद्रा प्रमुख रूप से लाभ में रहे. वहीं एनटीपीसी और एशियन पेंट्स में गिरावट रही.
एशियाई और यूरोपीय शेयर बाजार का हाल
एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की और चीन का शंघाई कम्पोजिट लाभ में जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे. यूरोपीय बाजार दोपहर कारोबार में बढ़त में रहे. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.53 प्रतिशत बढ़कर 72.68 डॉलर प्रति बैरल रहा.