Tuesday, November 26, 2024
Homeअर्थ-निवेशStock Market Today: 2 दिन की तेजी के बाद शेयर बाजार में...

Stock Market Today: 2 दिन की तेजी के बाद शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 106 अंक टूटा, निफ्टी 24,194 पर, इन शेयर में रहा फायदा

मुंबई, कमजोर वैश्विक रुख के बीच मंगलवार को प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में दो दिन से जारी तेजी थम गई. विशेषज्ञों ने कहा कि अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की व्यापार शुल्क संबंधी धमकियों के कारण बाजार की धारणा कमजोर हुई.

सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ बंद

उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 105.79 अंक या 0.13 प्रतिशत गिरकर 80,004.06 अंक पर बंद हुआ. दिन के कारोबार के दौरान यह 311.18 अंक या 0.38 प्रतिशत गिरकर 79,798.67 अंक पर आ गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 27.40 अंक या 0.11 प्रतिशत गिरकर 24,194.50 अंक पर बंद हु.

इन कंपनियों के शेयर में रही गिरावट

सेंसेक्स के शेयरों में अल्ट्राटेक सीमेंट, अडानी पोर्ट्स, सन फार्मा, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, लार्सन एंड टुब्रो और पावर ग्रिड में उल्लेखीय गिरावट हुई.

इन कंपनियों के शेयर में रही बढ़त

दूसरी ओर एशियन पेंट्स, इन्फोसिस, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और रिलायंस इंडस्ट्रीज बढ़त के साथ बंद हुए. अडानी समूह के सभी शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. अडानी ग्रीन एनर्जी में 7.05 प्रतिशत की गिरावट आई.

एशियाई और यूरोपीय शेयर बाजारों का हाल

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और चीन का शंघाई कम्पोजिट गिरकर बंद हुए, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में रहा. यूरोपीय बाजार दोपहर के कारोबार में नुकसान में थे. सोमवार को अमेरिकी बाजार सकारात्मक दायरे में बंद हुए थे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments