मुंबई, स्थानीय शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी लौटी और बीएसई सेंसेक्स 820 अंक चढ़ गया.वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज और इन्फोसिस जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बाजार बढ़त में रहा. 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 819.69 अंक यानी 1.04 प्रतिशत की बढ़त के साथ 79,705.91 अंक पर बंद हुआ.सेंसेक्स बढ़त के साथ खुला और कारोबार के दौरान एक समय 1,098.02 अंक तक चढ़ गया था.सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 28 लाभ में जबकि दो नुकसान में रहे.नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 250.50 अंक यानी 1.04 प्रतिशत उछलकर 24,367.50 अंक पर बंद हुआ.
अमेरिका में मंदी की आशंका दूर होने का असर
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा,”अमेरिका में बेरोजगारी दावों के सकारात्मक आंकड़ों से मंदी की आशंका दूर हुई है.इससे बाजार पर अच्छा असर पड़ा है.”
इन कंपनियों के शेयर रहे लाभ में
सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा, जेएसडब्ल्यू स्टील, भारतीय स्टेट बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, रिलायंस इंडस्ट्रीज और इन्फोसिस सबसे ज्यादा लाभ में रहीं.
इन कंपनियों से शेयर में नुकसान
वहीं कोटक महिंद्रा बैंक और मारुति के शेयर नुकसान में रहे.
रेलिगेयर ब्रोकिंग लि. के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) अजित मिश्रा ने कहा, ‘‘बाजार में मजबूती आनी शुरू हो गई है.वैश्विक बाजारों में सकारात्मक संकेत से सेंसेक्स व निफ्टी एक प्रतिशत से अधिक मजबूत हुए.मझोली कंपनियों के शेयरों का प्रतिनिधित्व करने वाला बीएसई मिडकैप 1.21 प्रतिशत प्रतिशत उछला जबकि छोटी कंपनियों के शेयरों से संबंधित स्मॉलकैप सूचकांक 0.79 प्रतिशत मजबूत हुआ.साप्ताहिक आधार पर बीएसई सेंसेक्स 1,276.04 अंक यानी 1.57 प्रतिशत नीचे आया जबकि निफ्टी 350.2 अंक यानी 1.41 प्रतिशत टूटा है.
एशियाई और यूरोपीय बाजारों का हाल
एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहा.यूरोप के प्रमुख बाजारों में सकारात्मक रुख रहा.अमेरिकी बाजार गुरुवार को लाभ में रहे थे.
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने गुरुवार को 2,626.73 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे.वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.03 प्रतिशत की बढ़त के साथ 79.18 डॉलर प्रति बैरल रहा.बीएसई सेंसेक्स बुधवार को 581.79 अंक टूटा था, जबकि एनएसई निफ्टी में 180.50 अंक का नुकसान रहा था.