Tuesday, December 16, 2025
HomeUser Interest CategoryBusinessStock Market Today: 3 दिनों की गिरावट से उबरा शेयर बाजार, सेंसेक्स...

Stock Market Today: 3 दिनों की गिरावट से उबरा शेयर बाजार, सेंसेक्स 307 अंक चढ़ा, निफ्टी 25,978 पर, इन शेयरों में फायदा और नुकसान ?

Stock Market: तीन दिनों की गिरावट के बाद घरेलू शेयर बाजार ने बुधवार को मजबूती दिखाई। सेंसेक्स 307.93 अंक बढ़कर 84,894.94 और निफ्टी 93.5 अंक चढ़कर 25,978.30 पर पहुंचा।

Share Market Update: घरेलू शेयर बाजार के मानक सूचकांकों ने लगातार 3 दिनों से गिरावट से उबरते हुए बुधवार को शुरुआती कारोबार में बढ़त दर्ज की. यह वैश्विक बाजारों में तेजी और विदेशी कोषों की लिवाली आने का नतीजा है. बीएसई का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 307.93 अंक चढ़कर 84,894.94 अंक पर पहुंच गया. एनएसई का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी भी 93.5 अंक बढ़कर 25,978.30 अंक पर पहुंच गया.

इन कंपनियों के शेयर में फायदा और नुकसान ?

सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स, अडानी पोर्ट्स, टाटा स्टील, ट्रेंट, पावर ग्रिड और एक्सिस बैंक के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी रही. सुबह के कारोबार में भारती एयरटेल अकेली पिछड़ी हुई कंपनी रही.

एशियाई और यूरोपीय शेयर बाजारों का हाल

एशिया के अन्य बाजारों में, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंग सेंग सूचकांक बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे. अमेरिकी बाजार मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुए.

ऑनलाइन ट्रेडिंग फर्म एनरिच मनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी पोनमुडी आर ने कहा, ‘सुबह वैश्विक बाजार भारतीय इक्विटी बाजार के लिए एक मजबूत और समर्थनकारी पृष्ठभूमि दे रहे हैं. अमेरिकी सूचकांक ने मंगलवार को अच्छी बढ़त दर्ज की, जबकि एशियाई बाजार मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं.’

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एपआईआई) ने मंगलवार को 785.32 करोड़ रुपये के इक्विटी खरीदे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 3,912.47 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.35 प्रतिशत बढ़कर 62.70 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. मंगलवार को सेंसेक्स 313.70 अंक गिरकर 84,587.01 अंक और निफ्टी 74.70 अंक गिरकर 25,884.80 अंक पर बंद हुआ था.

ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Road Accident: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और स्कॉर्पियो की जोरदार भिड़ंत, 5 लोगों की मौत, 3 घायल, शादी से लौट रहे थे सभी

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular