Share Market Update: वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच प्रमुख शेयर सूचकांकों सेंसेक्स और निफ्टी में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में बढ़त हुई. इस महीने के अंत में अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती करने की उम्मीद से भी बाजार की धारणा मजबूत हुई. इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 366.87 अंक बढ़कर 81,154.17 पर पहुंच गया. दूसरी ओर 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 101.35 अंक चढ़कर 24,874.50 पर था.
इन कंपनियों के शेयर में फायदा
सेंसेक्स की कंपनियों में, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचसीएल टेक, अडानी पोर्ट्स और लार्सन एंड टुब्रो में उल्लेखनीय बढ़त हुई.
इन कंपनियों के शेयर में नुकसान
हालांकि, इटरनल, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स में गिरावट हुई.
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 2,170.35 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। दूसरी ओर घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 3,014.30 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.51 प्रतिशत बढ़कर 66.36 डॉलर प्रति बैरल पर था.
ये भी पढ़ें: Vice President Election Voting: उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, पीएम मोदी ने सबसे पहले डाला वोट