Saturday, July 19, 2025
HomeUser Interest CategoryBusinessStock Market Today: शेयर बाजार हरे निशान पर खुला, Sensex 319 अंक...

Stock Market Today: शेयर बाजार हरे निशान पर खुला, Sensex 319 अंक उछला, निफ्टी 24,201 पर, इन स्टॉक्स में रहा लाभ

Share Market: शेयर बाजार मंगलवार को हरे निशान पर खुला। सेंसेक्स 319.89 अंकों की बढ़त के साथ 79,728.39 पर और निफ्टी 76.1 अंकों की तेजी के साथ 24,201.65 पर पहुंच गया।

Share Market Update: शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में तेजी देखने को मिली, क्योंकि विदेशी कोषों की लगातार आवक और ब्लू-चिप बैंक शेयरों में खरीदारी के बीच निवेशकों का उत्साह बरकरार रहा. बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 319.89 अंक चढ़कर 79,728.39 पर पहुंच गया. एनएसई निफ्टी 76.1 अंक चढ़कर 24,201.65 पर पहुंच गया.

इन कंपनियों के शेयर में रहा लाभ

सेंसेक्स की कंपनियों में एटरनल, टाटा स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक, टेक महिंद्रा और महिंद्रा एंड महिंद्रा सबसे ज्यादा लाभ में रहीं.

इन कंपनियों के शेयर में नुकसान

वहीं, इंडसइंड बैंक, इन्फोसिस, पावर ग्रिड और एशियन पेंट्स के शेयर नुकसान में रहे.

एशियाई और यूरोपीय शेयर बाजारों का हाल

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी चीन का शंघाई एसएसई कम्पोजिट फायदे में रहे जबकि जापान का निक्की 225 और हांगकांग का हेनसेंग नुकसान में रहे. अमेरिकी बाजार सोमवार को बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए थे. नैसडैक कंपोजिट में 2.55 प्रतिशत, डाऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 2.48 प्रतिशत तथा एसएंडपी 500 में 2.36 प्रतिशत की गिरावट आई. वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.48 प्रतिशत बढ़कर 66.58 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सोमवार को 855.30 अंक बढ़कर 79,000 अंक से ऊपर 79,408.50 पर बंद हुआ। निफ्टी 273.90 अंक चढ़कर 24,125.55 पर बंद हुआ.

इसे भी पढ़ें: JD Vance India Visit: अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का भारत दौरा, पत्नी उषा के पैतृक गांव वडलुरु में उत्सुकता का माहौल

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular