Share Market Update: अमेरिका के साथ संभावित व्यापार समझौते को लेकर उम्मीद के बीच बुधवार को शुरुआती कारोबार में प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी रही. बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 236.56 अंक चढ़कर 83,933.85 अंक पर जबकि एनएसई निफ्टी 66.3 अंक की बढ़त के साथ 25,608.10 अंक पर पहुंच गया.
इन कंपनियों के शेयर में फायदा
सेंसेक्स की कंपनियों में प्रमुख रूप से इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, सन फार्मा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और टाटा मोटर्स के शेयर मुनाफे में रहे.
इन कंपनियों के शेयर में नुकसान
हालांकि, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और बजाज फाइनेंश के शेयर नुकसान में रहे.
एशियाई और यूरोपीय शेयर बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई एसएसई कम्पोजिट और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की 225 नुकसान में रहे जबकि हांगकांग का हैनसेंग मुनाफे में रहा. अमेरिकी बाजार मंगलवार को मिलेजुले रुख के साथ बंद हुए थे. अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.06 प्रतिशत की बढ़त के साथ 67.15 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा.
इसे भी पढ़ें: Amarnath Yatra 2025: ‘बम बम भोले’ के जयकारों के बीच अमरनाथ यात्रा के लिए पहला जत्था रवाना, LG मनोज सिन्हा ने दिखाई हरी झंडी