Share Market Update: वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख और विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी से सेंसेक्स और निफ्टी में सोमवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई. विश्लेषकों का कहना है कि भारत-अमेरिका व्यापार समझौते को लेकर अनिश्चितता ने भी निवेशकों की धारणा प्रभावित की. बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 384.39 अंक टूटकर 84,883.27 अंक पर और एनएसई निफ्टी 122.9 अंक फिसलकर 25,924.05 अंक पर पहुंच गया.
इन कंपनियों के शेयर में नुकसान
सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारती एयरटेल, ट्रेंट, एनटीपीसी, बजाज फिनसर्व और पावर ग्रिड के शेयर नुकसान में रहे.
इन कंपनियों के शेयर में फायदा
वहीं एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और टाटा स्टील के शेयर फायदे में रहे.
एशियाई और यूरोपीय शेयर बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की 225, चीन का एसएसई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंग सेंग गिरावट में रहे. अमेरिकी बाजार शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे. अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.52 प्रतिशत की बढ़त के साथ 61.44 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा.
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुक्रवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,114.22 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। दूसरी ओर घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 3,868.94 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
ये भी पढ़ें: Pahalgam Terror Attack में आज चार्जशीट दाखिल करेगा NIA, पढ़ें अब तक की कार्रवाई से जुड़ी तमाम अपडेट




