Wednesday, December 18, 2024
Homeअर्थ-निवेशStock Market Crash: शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 1,064 अंक टूटा, निफ्टी 24,500...

Stock Market Crash: शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 1,064 अंक टूटा, निफ्टी 24,500 अंक के नीचे फिसला, इन स्टॉक्स में रहा नुकसान

मुंबई, स्थानीय शेयर बाजार में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट रही और बीएसई सेंसेक्स 1,064 अंक लुढ़क गया, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 24,500 अंक से नीचे आ गया. अमेरिका में फेडरल रिजर्व के प्रमुख ब्याज दर पर निर्णय से पहले निवेशकों के सतर्क रुख के बीच चौरतरफा बिकवाली से बाजार नीचे आया.

Sensex और निफ्टी में बड़ी गिरावट

तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 1,064.12 अंक यानी 1.30 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,684.45 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 1,136.37 अंक तक लुढ़क गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 332.25 अंक यानी 1.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,336 अंक पर बंद हुआ.

इन कंपनियों के शेयर में नुकसान

सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में सभी नुकसान में रहे. भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एशियन पेंट्स, लार्सन एंड टुब्रो, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक में सबसे ज्यादा गिरावट आई.

एशियाई और यूरोपीय शेयर बाजारों का हाल

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे. यूरोप के प्रमुख बाजारों में ज्यादातर में गिरावट रही. अमेरिकी बाजार में सोमवार को गिरावट रही. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73.58 डॉलर प्रति बैरल रहा.

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 278.70 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे. बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 384.55 अंक टूटा था जबकि एनएसई निफ्टी में 100.05 अंक की गिरावट आई थी.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments