Share Market Update : स्थानीय शेयर बाजार में बुधवार को गिरावट आई और आईटी और तेल एवं गैस शेयरों में बिकवाली से बीएसई सेंसेक्स 176 अंक के नुकसान में रहा है। वैश्विक स्तर पर मिले-जुले रुख और कंपनियों के नतीजों से पहले निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया। 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 176.43 अंक यानी 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 83,536.08 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 330.23 अंक तक टूट गया था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 46.40 अंक यानी 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,476.10 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की कंपनियों में एचसीएल टेक, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और आईसीआईसीआई बैंक प्रमुख रूप से नुकसान में रहीं।
दूसरी तरफ, लाभ में रहने वाले शेयरों में बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, अल्ट्राटेक सीमेंट और पावर ग्रिड शामिल हैं। जियोजीत इन्वेस्टमेंट्स लि. के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘भारतीय शेयर बाजार सीमित दायरे में रहे…वैश्विक व्यापार तनाव और शुल्क के बावजूद, निवेशकों का ध्यान घरेलू कंपनियों के वित्तीय परिणाम और संरचनात्मक वृद्धि को प्रभावित करने वाले कारकों की ओर बढ़ रहा है। इसमें शहरी मांग में संभावित सुधार और बुनियादी ढांचे पर आधारित खर्च में तेजी शामिल हैं।’’
अमेरिका ने जवाबी शुल्क को एक अगस्त तक के लिए टाल दिया है। अमेरिका की वित्तीय शोध कंपनी वायसराय रिसर्च ने अपनी रिपोर्ट में उद्योगपति अनिल अग्रवाल के खनन समूह पर ‘वित्तीय रूप से नाजुक स्थिति’ में होने और उसे कर्ज देने वाले वित्तीय संस्थानों के लिए गंभीर जोखिम की स्थिति की बात कही है। इससे खनन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी वेदांता का शेयर बीएसई में 3.38 प्रतिशत टूटकर 440.80 रुपये पर बंद हुआ।
वेदांता ने इन सभी आरोपों को ‘चुनिंदा भ्रामक सूचना और आधारहीन’ बताते हुए कहा कि इसके पीछे मकसद समूह को बदनाम करने का है। एशियाई बाजारों में, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की बढ़त में रहे जबकि चीन के शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग के हैंगसेंग में गिरावट रही।
यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर के कारोबार में तेजी का रुख था। अमेरिकी बाजार मंगलवार को स्थिर रुख के साथ बंद हुए थे।
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.51 प्रतिशत बढ़कर 70.51 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 26.12 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। हालांकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 1,366.82 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। सेंसेक्स मंगलवार को 270.01 अंक चढ़ा था जबकि निफ्टी में 61.20 अंक की तेजी रही थी।