Thursday, March 6, 2025
Homeखेल-हेल्थSteve Smith Retirement: चैम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में मिली हार के बाद...

Steve Smith Retirement: चैम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में मिली हार के बाद स्टीव स्मिथ ने किया संन्यास का ऐलान, अब इस फॉर्मेट में नहीं दिखेंगे

Steve Smith Retirement: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में भारत से हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्टीव स्मिथ ने वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। 35 वर्षीय स्मिथ ने इस बड़े फैसले की जानकारी अपने साथी खिलाड़ियों को मैच के बाद दी। हालांकि, वह टेस्ट और टी20 क्रिकेट खेलते रहेंगे।

Steve Smith Retirement: चैम्पियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में भारत से मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के कार्यवाहक कप्तान और मुख्य बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने बुधवार को एक दिवसीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया. 35 साल के स्मिथ ने मैच में 96 गेंद में 73 रन बनाए. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान में कहा कि स्मिथ ने अपने साथी खिलाड़ियों को भारत से 4 विकेट से मिली हार के बाद अपने फैसले से अवगत करा दिया था. वह टी20 और टेस्ट क्रिकेट खेलते रहेंगे .

दूसरों के लिए रास्ता बनाने का सही समय: स्टीव स्मिथ

स्मिथ ने कहा,”मुझे लगता है कि यह दूसरों के लिए रास्ता बनाने का सही समय है. यह शानदार सफर रहा और मैंने हर पल का मजा लिया. उन्होंने कहा,”टेस्ट क्रिकेट प्राथमिकता है और मैं विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल को लेकर उत्साहित हूं. इसके बाद वेस्टइंडीज और इंग्लैंड से खेलना है. मुझे लगता है कि अभी भी योगदान दे सकता हूं.”

Image: ICC

स्टीव स्मिथ का करियर

लेग स्पिन हरफनमौला के तौर पर 2010 में डेब्यू के बाद स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 170 वनडे में 43 . 28 की औसत से 12 शतक और 35 अर्धशतक लगाए हैं. कुल 5800 रन बनाए. स्मिथ की वनडे में सर्वश्रेष्ठ पारी 164 रन की है. सबसे ज्यादा वनडे भारत के

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments