Wednesday, April 2, 2025
HomeIPL-CricketIPL 2025: बैटिंग ऑर्डर में ऊपर बल्लेबाजी क्यों नहीं कर रहे धोनी...

IPL 2025: बैटिंग ऑर्डर में ऊपर बल्लेबाजी क्यों नहीं कर रहे धोनी ? CSK के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने किया खुलासा, हार के पीछे बताई ये वजह

Stephen fleming On MS Dhoni: चेन्नई सुपरकिंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने बताया कि महेंद्र सिंह धोनी अपने घुटने की समस्या के कारण 10 ओवर तक पूरी ताकत से बल्लेबाजी नहीं कर सकते। धोनी की शारीरिक स्थिति अब पहले जैसी नहीं रही, जिससे उनकी बल्लेबाजी सीमित हो गई है। साथ ही CSK की हार की वजह भी बताई ।

CSK vs RR: चेन्नई सुपरकिंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने खुलासा किया कि महेंद्र सिंह धोनी पूरी ताकत से 10 ओवर तक बल्लेबाजी नहीं कर सकते क्योंकि उनके घुटने में समस्या है और यह पूर्व कप्तान मैच की स्थिति के आधार पर अपना बल्लेबाजी क्रम तय करता है. पिछले सप्ताह चेपक में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ सुपरकिंग्स की 50 रन की हार के दौरान नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए 43 वर्षीय धोनी को आलोचना का सामना करना पड़ा था.

रविवार को धोनी ने सातवें नंबर पर बल्लेबाजी की जब सुपरकिंग्स को 25 गेंद पर 54 रन की जरूरत थी लेकिन वह 11 गेंद पर सिर्फ 16 रन ही बना सके और टीम को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 6 रन से हार का सामना करना पड़ा.

उनका शरीर, उनके घुटने पहले जैसे नहीं हैं: फ्लेमिंग

फ्लेमिंग ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ”यह समय की बात है. धोनी इसका आकलन करते हैं. उनका शरीर, उनके घुटने पहले जैसे नहीं हैं. वह ठीक से मूव कर रहे हैं लेकिन इसमें पोषण संबंधी पहलू भी है. वह पूरी ताकत के साथ 10 ओवर तक बल्लेबाजी नहीं कर सकते. इसलिए वह उस दिन आकलन करते हैं कि वह हमें क्या दे सकते हैं.”

उन्होंने कहा, ”अगर मैच आज की तरह संतुलन में है तो वह थोड़ा पहले जाएंगे और जब अवसर आएंगे तो वह अन्य खिलाड़ियों का समर्थन करेंगे इसलिए वह संतुलन बना रहे हैं. मैंने पिछले साल कहा था कि वह हमारे लिए बहुत मूल्यवान हैं, (उनकी) नेतृत्वक्षमता और विकेटकीपिंग के साथ, उन्हें नौवें-10वें ओवर में उतारना उचित नहीं है. देखिए वह 13वें, 14वें ओवर के बाद से रन बनाने की कोशिश कर रहा है, यह इस बात पर निर्भर करता है कि कौन खेल रहा है.”

कोच ने बताया मैच का टर्निंग पॉइंट

रॉयल्स ने पावरप्ले में एक विकेट पर 79 रन बनाए जबकि सुपरकिंग्स की टीम 1 विकेट पर 42 रन ही बना सकी और फ्लेमिंग ने माना कि उन्होंने पावरप्ले में मैच गंवा दिया. उन्होंने कहा, ”अगर आप खेल का विश्लेषण करें तो शायद यह 2 पावरप्ले की वजह से हुआ. गेंद के साथ हमारे पावरप्ले में 80 रन बन गए और हम केवल 40 रन के आसपास ही बना पाए. तो स्कोरबोर्ड पर यही बड़ा अंतर है और हम राजस्थान की तुलना में क्षेत्ररक्षण में भी ढीले थे. तो ये दो तात्कालिक निष्कर्ष होंगे.’’

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी को लेकर बोले नीतीश राणा

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए नितीश राणा की 36 गेंद में 81 रन की आक्रामक पारी की बदौलत रॉयल्स ने 9 विकेट पर 182 रन बनाए और फिर सुपरकिंग्स को 6 विकेट पर 176 रन पर रोककर सत्र की पहली जीत दर्ज की.

राणा ने कहा, ‘‘मुझे कल (शनिवार) पता चला जब राहुल सर (मुख्य कोच राहुल द्रविड़) ने अभ्यास पर जाने से पहले मुझे बुलाया. रियान ने भी कहा कि मैं तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकता हूं. मुझे लगता है कि यह फैसला बहुत अच्छा था. उन्होंने कहा, शुरुआती दो मैच में मैं कड़ा प्रहार करने की कोशिश कर रहा था. इसलिए पिछले 2 मैच से मेरी सीख यह थी कि अगर मैं इस विकेट पर गति का इस्तेमाल करने की कोशिश करता हूं तो रन बनाने में मेरी सफलता दर बढ़ सकती है. और आज, मैंने वही किया.” यह कप्तान के रूप में रियान पराग की पहली जीत थी और नीतीश ने जीत का श्रेय उनके शांत व्यवहार और ड्रेसिंग रूम के माहौल को दिया.

इस खबर को भी पढ़ें: Kanhaiya Kumar: बिहार के अररिया में कांग्रेस की ‘पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा’ में हंगामा, यात्रा बीच में ही छोड़ दिल्ली निकले कन्हैया कुमार

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments