Sunday, July 27, 2025
HomeNational NewsHaridwar Temple Stampede: हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़, 6...

Haridwar Temple Stampede: हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़, 6 लोगों की मौत, 36 घायल, सीएम पुष्कर धामी ने हादसे पर जताया दुख

Mansa Devi Temple Stampede: हरिद्वार के प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर में भगदड़ में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए हैं. कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने घटना की पुष्टि की है. हादसे के बाद पुलिस और प्रशासन की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं.

Mansa Devi Temple Stampede: हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर से बड़ी खबर सामने आई है. जहां भगदड़ मचने से 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 36 अन्य घायल हो गए हैं. कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने मंदिर में भगदड़ की घटना की पुष्टि की है. घटना के बाद पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है.

गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने ANI को बताया कि हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भारी भीड़ जमा होने के बाद मची भगदड़ में 6 लोगों की मृत्यु हो गई. उन्होंने कहा मैं घटनास्थल के लिए रवाना हो रहा हूं।

उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर में भगदड़ मचने से 6 लोगों की मौत हो और कई लोग घायल है. घायलों में से एक ने बताया, “अचानक वहां भारी भीड़ जमा हो गई और भगदड़ मच गई

करंट की अफवाह फैलने से भगदड़

भगदड़ की घटना पर SSP प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने कहा, “हमें कुछ लोगों के घायल होने की खबर मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की. लगभग 35 लोगों को अस्पताल लाया गया और 6 की मौत की पुष्टि हो चुकी है. बाकी का इलाज चल रहा है. प्रथम दृष्टया, मंदिर मार्ग से 100 मीटर नीचे सीढ़ियों पर बिजली का झटका लगने की अफवाह के कारण भगदड़ मची. हम आगे की जांच कर रहे हैं.”

भगदड़ की घटना पर सीएम पुष्करधामी ने जताया दुख

मनसा देवी मंदिर में भगदड़ की घटना पर सीएम पुष्कर धामी ने दुख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया के प्लेफॉर्म एक्स पर लिखा- हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर मार्ग में भगदड़ मचने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है. उत्तराखंड SDRF, स्थानीय पुलिस तथा अन्य बचाव दल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं. इस संबंध में निरंतर स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है. माता रानी से सभी श्रद्धालुओं के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूँ.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular