Mansa Devi Temple Stampede: हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर से बड़ी खबर सामने आई है. जहां भगदड़ मचने से 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 36 अन्य घायल हो गए हैं. कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने मंदिर में भगदड़ की घटना की पुष्टि की है. घटना के बाद पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है.
#WATCH हरिद्वार, उत्तराखंड: मनसा देवी मंदिर में भगदड़ के बाद घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है। भगदड़ में 6 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। pic.twitter.com/qu15XtClaw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 27, 2025
गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने ANI को बताया कि हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भारी भीड़ जमा होने के बाद मची भगदड़ में 6 लोगों की मृत्यु हो गई. उन्होंने कहा मैं घटनास्थल के लिए रवाना हो रहा हूं।
उत्तराखंड | हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भारी भीड़ जमा होने के बाद मची भगदड़ में 6 लोगों की मृत्यु हो गई। मैं घटनास्थल के लिए रवाना हो रहा हूं। घटना की विस्तृत रिपोर्ट का इंतज़ार है: गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने ANI को बताया pic.twitter.com/oZvOpxaP9e
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 27, 2025
उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर में भगदड़ मचने से 6 लोगों की मौत हो और कई लोग घायल है. घायलों में से एक ने बताया, “अचानक वहां भारी भीड़ जमा हो गई और भगदड़ मच गई
#WATCH उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर में भगदड़ मचने से 6 लोगों की मौत हो और कई लोग घायल है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 27, 2025
घायलों में से एक ने बताया, "अचानक वहां भारी भीड़ जमा हो गई और भगदड़ मच गई…" pic.twitter.com/3cZEIjOUfm
करंट की अफवाह फैलने से भगदड़
भगदड़ की घटना पर SSP प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने कहा, “हमें कुछ लोगों के घायल होने की खबर मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की. लगभग 35 लोगों को अस्पताल लाया गया और 6 की मौत की पुष्टि हो चुकी है. बाकी का इलाज चल रहा है. प्रथम दृष्टया, मंदिर मार्ग से 100 मीटर नीचे सीढ़ियों पर बिजली का झटका लगने की अफवाह के कारण भगदड़ मची. हम आगे की जांच कर रहे हैं.”
#WATCH उत्तराखंड: हरिद्वार में मची भगदड़ में 6 लोगों की मौत पर SSP प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने कहा, "हमें कुछ लोगों के घायल होने की खबर मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। लगभग 35 लोगों को अस्पताल लाया गया और 6 की मौत की पुष्टि हो चुकी है। बाकी का इलाज चल रहा है… प्रथम… pic.twitter.com/rOA0P6Aimt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 27, 2025
भगदड़ की घटना पर सीएम पुष्करधामी ने जताया दुख
मनसा देवी मंदिर में भगदड़ की घटना पर सीएम पुष्कर धामी ने दुख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया के प्लेफॉर्म एक्स पर लिखा- हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर मार्ग में भगदड़ मचने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है. उत्तराखंड SDRF, स्थानीय पुलिस तथा अन्य बचाव दल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं. इस संबंध में निरंतर स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है. माता रानी से सभी श्रद्धालुओं के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूँ.
हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर मार्ग में भगदड़ मचने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। @uksdrf, स्थानीय पुलिस तथा अन्य बचाव दल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) July 27, 2025
इस संबंध में निरंतर स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही…