Tuesday, September 30, 2025
HomePush NotificationDelhi Police Recruitment 2025: दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल के 500 से...

Delhi Police Recruitment 2025: दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल के 500 से ज्यादा पदों पर निकली वैकेंसी, जानें शैक्षणिक योग्यता समेत जरूरी डिटेल्स

Delhi Police Recruitment 2025: दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल (मिनिस्टीरियल) भर्ती 2025 के 500+ पदों के लिए SSC ने नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन प्रक्रिया 29 सितंबर से शुरू हो चुकी है और अंतिम तिथि 20 अक्टूबर 2025 है। इच्छुक उम्मीदवार ssc.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।

Delhi Police Recruitment 2025: SSC ने दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल मिनिस्टीरियल भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. आवेदन के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 29 सितंबर 2025 से शुरू हो चुकी है.

SSC Delhi Police Recruitment: आवेदन की अंतिम तिथि

दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल मिनिस्टीरियल भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर 2025 तय की गई है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार लास्ट डेट से पहले जरूर अप्लाई कर दें.

Delhi Police Vacancy 2025: पदों का विवरण

दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल मिनिस्टीरियल भर्ती 2025 के माध्यम से कुल 509 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. जिसमें पुरुष के लिए 341 और महिला के लिए 168 पद रखे गए हैं. ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल जॉब नोटिफिकेशन देखें या वेबसाइट विजिट करें.

Delhi Police Vacancy 2025: शैक्षणिक योग्यता

हेड कांस्टेबल की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाला कैंडिडेट किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वीं या समकक्ष पास होना आवश्यक हैं. इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों को 30 शब्द प्रति मिनट की स्पीड से इंग्लिश टाइपिंग और 25 शब्द प्रति मिनट की स्पीड से हिंदी टाइपिंग आना चाहिए.

Delhi Police Vacancy 2025: आयु सीमा

दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल मिनिस्टीरियल भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आयु की गणना 1 जुलाई 2025 के आधार पर की जाएगी. वहीं आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट को नियमानुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

Delhi Police Recruitment 2025: आवेदन शुल्क

दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल मिनिस्टीरियल भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को आवेदन शुल्क के तौर पर 100 रुपए का भुगतान करना होगा, जबकि SC,ST, दिव्यांग, महिला कैंडिडेट को कोई शुल्क नहीं देना होगा.

ये भी पढ़ें: Stock Market Today: शेयर बाजार तेजी के साथ खुला, Sensex 312 अंक चढ़ा, निफ्टी 24,731 पर, जानें किन शेयर में रहा लाभ?

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular