Tuesday, April 15, 2025
HomeInterestsIPL-CricketIPL 2025: 'मुझे 4 दिन बुखार था तब…' अभिषेक शर्मा ने बताया...

IPL 2025: ‘मुझे 4 दिन बुखार था तब…’ अभिषेक शर्मा ने बताया युवराज और सूर्यकुमार ने कैसे बढ़ाया उनका हौसला, कही ये बात

Abhishek Sharma Interview: आईपीएल में पंजाब किंग्स के खिलाफ 141 रन की रिकॉर्डतोड़ पारी खेलने वाले अभिषेक शर्मा ने अपनी सफलता का श्रेय युवराज सिंह और सूर्यकुमार यादव को दिया। उन्होंने बताया कि 4 दिन बुखार से जूझने के बावजूद दोनों ने कैसे उनका हौसला बढ़ाया।

Abhishek Sharma: अपने रिकॉर्ड शतक से फॉर्म में वापसी करने वाले सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने इसका श्रेय अपने मार्गदर्शक युवराज सिंह और भारत की टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव को दिया जिन्होंने खराब दौर में उन्हें अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया. अभिषेक ने पंजाब किंग्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मैच में शनिवार को यहां 55 गेंद पर 141 रन की तूफानी पारी खेली जिससे सनराइजर्स हैदराबाद ने 246 रन के लक्ष्य को बौना साबित करके पिछले 4 मैच से चला आ रहा हार का सिलसिला खत्म किया. यह आईपीएल में किसी भारतीय बल्लेबाज का सर्वोच्च स्कोर है.

अभिषेक ने माना अच्छे प्रदर्शन का था दबाव

बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने हालांकि स्वीकार किया कि उन पर अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव था. सनराइजर्स की टीम को 6 दिन का ब्रेक मिला था लेकिन अभिषेक इनमें से 4 दिन बुखार से पीड़ित रहे. उन्होंने शतक पूरा करने के बाद एक पर्ची अपनी जेब से निकाली जिस पर लिखा था, ‘यह पारी ऑरेंज आर्मी (सनराइजर्स के समर्थक) को समर्पित है.

अभिषेक ने मैच के बाद पत्रकारों से कहा, ”ईमानदारी से कहूं तो जब भी मैं सुबह जागता हूं तो कुछ ना कुछ लिखता हूं. आज मेरे मन में ऐसा ही विचार आया कि अगर मैं कुछ खास करता हूं तो उसे ऑरेंज आर्मी को समर्पित करूंगा. सौभाग्य से आज का दिन मेरा था. उन्होंने कहा कि जब वह रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे तो युवराज और सूर्यकुमार लगातार उनका हौसला बढ़ा रहे थे.

‘युवराज सिंह और सूर्यकुमार ने बढ़ाया हौसला’

अभिषेक ने कहा, ईमानदारी से कहूं तो मैं 4 दिन से बीमार था. मुझे बुखार था लेकिन मैं खुशनसीब हूं कि मेरे आस-पास युवराज सिंह और सूर्यकुमार जैसे लोग हैं जो लगातार फोन करके मेरा हौसला बढ़ाते रहे. उन्होंने कहा, ”क्योंकि वे जानते हैं कि मैं इस तरह की पारी खेल सकता हूं लेकिन जब आप रन नहीं बना पा रहे होते हो तो आप खुद पर संदेह करने लग जाते हो. लेकिन उन्हें मुझ पर पूरा भरोसा था और जब आपके आसपास आप पर भरोसा करने वाले लोग होते हैं तो आप भी खुद पर विश्वास करना शुरू कर देते हैं. इसलिए यह मेरे लिए केवल एक पारी की बात थी.”

अभिषेक का इस पारी के दौरान भाग्य ने भी साथ दिया और उन्होंने स्वीकार किया कि उन पर अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव था. उन्होंने कहा,”अगर मैं नहीं कहूंगा तो यह झूठ होगा. निश्चित तौर पर 3-4 पारियों में अच्छा प्रदर्शन नहीं करने का दबाव था, विशेष कर तब जब कि आपकी टीम लगातार हार रही हो. लेकिन टीम का हर खिलाड़ी लगातार 4 मैच में हार के बाद वापसी करने के लिए प्रतिबद्ध था.”

इसे भी पढ़ें: Earthquake in Myanmar: एक बार फिर भूकंप के झटकों से दहला म्यांमार, रिक्टर स्केल पर 5.5 मापी गई तीव्रता, पिछले महीने ही हुई थी भारी तबाही

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments