Tuesday, April 22, 2025
HomeUser Interest CategoryIPL-CricketSRH vs MI: जीत की राह पर लौटने के इरादे से उतरेगी...

SRH vs MI: जीत की राह पर लौटने के इरादे से उतरेगी सनराइजर्स हैदराबाद, मुंबई इंडियंस से मिलेगी कड़ी चुनौती, जानें IPL में कैसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड ?

SRH vs MI: सनराइजर्स हैदराबाद घरेलू मैदान पर बुधवार को मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी। 7 में से सिर्फ 2 जीत के साथ संघर्ष कर रही SRH की नजर जीत की राह पर लौटने पर होगी।

SRH vs MI, IPL 2025: खराब फॉर्म से जूझ रही सनराइजर्स हैदराबाद अपने घरेलू मैदान पर बुधवार को IPL के मैच में मुंबई इंडियंस से खेलेगी तो लक्ष्य जीत की राह पर लौटने का होगा जबकि खोई लय हासिल करने की राह पर अग्रसर मुंबई जीत का सिलसिला कायम रखना चाहेगी. 7 मैचों में दो जीत के बाद सनराइजर्स की स्थिति अच्छी नहीं है. उसके स्टार बल्लेबाजों ने उसे निराश किया जबकि गेंदबाज भी प्रभावित नहीं कर सके हैं.

सनराइजर्स को धीमी और टर्निंग पिचों पर आ रही दिक्कत

सनराइजर्स को धीमी और टर्निंग पिचों पर दिक्कतें आई है. पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम दो घरेलू मैच भी हार चुकी है. वानखेड़े स्टेडियम की पेचीदा पिच पर मुंबई ने उसे 4 विकेट से हराया और इसी मैच में चुनौतीपूर्ण हालात के सामने उसकी कमजोरियों की कलई खुल गई. सनराइजर्स के बल्लेबाजों ने सपाट विकेटों पर अच्छा प्रदर्शन किया है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ अनुकूल पिच पर खेलने से उनके सामने खोई लय हासिल करने का सुनहरा मौका है.

हैदराबाद में बल्लेबाजी का इन खिलाड़ियों पर दारोमदार

सनराइजर्स की बल्लेबाजी का दारोमदार उसकी सलामी जोड़ी अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड पर होगा. पावरप्ले में उनका कामयाब रहना टीम के लिये बहुत जरूरी है. अभिषेक ने पंजाब किंग्स के खिलाफ यहां पिछले मैच में 55 गेंद में 141 रन बनाये थे जो इस IPL में किसी बल्लेबाज का सर्वोच्च स्कोर है. हेड के प्रदर्शन में निरंतरता का अभाव चिंता का सबब है. सनराइजर्स को अपने इस ऑस्ट्रेलियाई स्टार से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी क्योंकि इस मैच में हार से टीम की स्थिति खराब हो जाएगी.

MI vs SRH हेड टू हेड रिकॉर्ड

मुंबई इंडियंस के खिलाफ सनराइजर्स ने 24 में से 10 मैच जीते और 14 गंवाए हैं. वहीं मुंबई इंडियंस के लिए अपने मैदान से बाहर खुद को आजमाने का और लय बनाये रखने का यह सुनहरा मौका है. उसे रविवार को फिर अपने मैदान पर लखनऊ सुपर जाइंट्स से खेलना है.

मुंबई ने लगातार 3 मैच जीते

मुंबई लगातार 3 जीत के साथ IPL में निराशाजनक शुरूआत से उबर रही है. 5 बार की चैम्पियन टीम ने बल्लेबाजों की मददगार विकेट पर चेन्नई सुपर किंग्स को 9 विकेट से हराया. मुंबई ने 180 के आसपास का लक्ष्य 4 ओवर से अधिक बाकी रहते हासिल कर लिया. रोहित शर्मा नाबाद 76 रन बनाकर फॉर्म में लौटे जबकि सूर्यकुमार यादव ने 68 रन की नाबाद पारी खेली. तिलक वर्मा को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला लेकिन वह बेहतरीन फॉर्म में हैं जबकि नमन धीर ने भी दर्शनीय पारियां खेली हैं. जसप्रीत बुमराह अपने चिर परिचित रंग में नहीं दिखे हैं. वह उतने विकेट नहीं ले पाये लेकिन लाइन और लेंथ हासिल कर ली है जो सनराइजर्स के बल्लेबाजों के लिए चेतावनी हो सकती है.

टीमें इस प्रकार हैं:

मुंबई इंडियंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, रॉबिन मिंज (विकेटकीपर), रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), श्रीजीत कृष्णन (विकेटकीपर), बेवोन जैकब्स, तिलक वर्मा, नमन धीर, विल जैक्स, मिशेल सेंटनर, राज अंगद बावा, विग्नेश पुथुर, कॉर्बिन बॉश, ट्रेंट बोल्ट, कर्ण शर्मा, दीपक चाहर, अश्विनी कुमार, रीस टॉपले, वीएस पेनमेत्सा, अर्जुन तेंदुलकर, मुजीब उर रहमान, जसप्रीत बुमराह।

सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), अथर्व तायदे, अभिनव मनोहर, अनिकेत वर्मा, सचिन बेबी, स्मरण रविचंद्रन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), ट्रैविस हेड, हर्षल पटेल, कामिंडु मेंडिस, वियान मुल्डर, अभिषेक शर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद शमी, राहुल चाहर, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट, ईशान मलिंगा।

मैच का समय: शाम 7:30 बजे शुरू होगा.

इस खबर को भी पढ़ें: Heavy Rain in Guwahati: असम के गुवाहाटी में भारी बारिश से बिगड़े हालात, कई इलाके जलमग्न, बिजली भी रही गुल

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments