Sunday, December 22, 2024
Homeकौन बनेगा विश्व विजेता?T-20 World Cup : 1 जून से होगा फटाफट क्रिकेट के विश्व...

T-20 World Cup : 1 जून से होगा फटाफट क्रिकेट के विश्व कप का आगाज, फाइनल मुकाबला होगा 29 जून को, भारत और पाकिस्तान भिड़ेंगे 9 जून को

दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने शुक्रवार को टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया। अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में होने वाले वर्ल्ड कप का आगाज 1 जून 2024 से होगा।ग्रुप स्टेज मुकाबलों के बाद 26 और 27 जून को सेमीफाइनल का मुकाबला खेला जाएगा। फाइनल मुकाबला 29 जून 2024 को होगा।

टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी। पांच-पांच टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला कनाडा और मेजबान अमेरिका के बीच खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान की टीम एक ही ग्रुप में है। टूर्नामेंट का सबसे रोमांचक मुकाबला यानी भारत और पाकिस्तान के बीच  9 जून को न्यूयॉर्क में खेला जाएगा।

हर ग्रुप में होंगी पांच-पांच टीमें

ग्रुप-ए: भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, अमेरिका।
ग्रुप-बी: इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया,नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमान।
ग्रुप-सी: न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी।
ग्रुप-डी: दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड्स, नेपाल।

टूर्नामेंट में कुल खेले जाएंगे 55 मैच 

टी20 वर्ल्डकप 2024 एक अलग ही फॉर्मेट में नजर आएगा। इस बार 20 टीमों को 5-5 टीमों के 4 ग्रुप में बांटा गया है। सभी ग्रुप की टॉप 2 टीमें सुपर 8 में पहुंचेंगी। इसके बाद सुपर 8 की 2-2 टॉप टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी। फाइनल, सेमीफाइनल और 52 ग्रुप स्टेज मैच मिलाकर टूर्नामेंट में कुल 55 मैच खेले जाएंगे। 

टी20 वर्ल्ड कप 2024: ग्रुप स्टेज में भारत का शेड्यूल

  • 5 जून को भारत बनाम आयरलैंड। 
  • 9 जून को भारत बनाम पाकिस्तान। 
  • 12 जून को भारत बनाम यूएसए।
  • 15 जून को भारत बनाम कनाडा।

बीते 2 वर्ल्ड कप में थी 16 टीमें

साल 2021 और 2022 में खेले गए टी20 वर्ल्डकप में 16-16 टीमों ने हिस्सा लिया था। पिछले फॉर्मेट में 8 में से 4 टीमें क्वालिफायर खेलकर सुपर 12 स्टेज में शामिल हुई थीं। पिछली बार टी20 वर्ल्डकप को इंग्लैंड की टीम ने जीता था। भारत इस कप को 2007 में जीत चुका है। वहीं एक बार पाकिस्तान भी टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बन चुका है। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments