SpiceJet Flight Emergency Landing: मुंबई से कोलकाता जा रही स्पाइस जेट की फ्लाइट में अचानक इंजन में खराबी आ गई. जिसके कारण फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ गई. एयरपोर्ट के अधिकारियों के मुताबिक, मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से रवाना हुई स्पाइस जेट की फ्लाइट कोलकाता पहुंच ही रही थी, तभी पायलट ने इंजन में खराबी की सूचना दी. जिसके बाद फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं.
कोलकाता एयरपोर्ट अधिकारियों ने दी ये जानकारी
कोलकाता एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि फ्लाइट संख्या SG670 को एक इंजन में खराबी आने के कारण इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. कि फ्लाइट को सुरक्षित रूप से उतार लिया गया और रात 11.38 बजे आपातकालीन स्थिति पूरी तरह से हटा ली गई. कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचने से पहले पायलट ने इंजन में खराबी की सूचना दी. जिसके बाद फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस और मेडिकल टीम को तुरंत तैनात कर दिया गया और किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार रखा गया था.
A Spice Jet flight SG670, from Bombay to Kolkata made an emergency landing as it reported failure in one of the engines. The flight landed safely, and the full emergency has been withdrawn at 23.38: Kolkata Airport Officials
— ANI (@ANI) November 9, 2025
फ्लाइट के इंजन की कराई गई जांच
बताया जा रहा है कि जब विमान की रात करीब 11 बजकर 38 मिनट पर एयरपोर्ट पर लैंडिंग हुई, उस समय विमान काफी नीचे था और इंजन से आवाज आ रही थी. घटनाक्रम की जानकारी मिलते ही स्पाइसजेट के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और इंजीनियर्स को बुलाकर इंजन की जांच कराई. स्पाइसजेट की ओर से कहा गया कि फ्लाइट SG670 के प्लेन में टेक्निकल फॉल्ट आने से इंजन फेल हुआ. फ्लाइट की सेफ लैंडिंग हुई है और सभी यात्री सुरक्षित हैं.
ये भी पढ़ें: US Government Shutdown: अमेरिका में शटडाउन के कारण बिगड़े हालात, 2,100 से अधिक फ्लाइट्स कैंसिल, करीब 7000 डिले




