Monday, November 10, 2025
HomeNational NewsSpiceJet की मुंबई से कोलकाता जा रही फ्लाइट का इंजन फेल, करानी...

SpiceJet की मुंबई से कोलकाता जा रही फ्लाइट का इंजन फेल, करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग, सभी यात्री सुरक्षित

SpiceJet Flight Emergency: मुंबई से कोलकाता जा रही स्पाइसजेट की फ्लाइट SG670 में अचानक इंजन फेल हो गया, जिसके चलते विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।

SpiceJet Flight Emergency Landing: मुंबई से कोलकाता जा रही स्पाइस जेट की फ्लाइट में अचानक इंजन में खराबी आ गई. जिसके कारण फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ गई. एयरपोर्ट के अधिकारियों के मुताबिक, मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से रवाना हुई स्पाइस जेट की फ्लाइट कोलकाता पहुंच ही रही थी, तभी पायलट ने इंजन में खराबी की सूचना दी. जिसके बाद फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं.

कोलकाता एयरपोर्ट अधिकारियों ने दी ये जानकारी

कोलकाता एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि फ्लाइट संख्या SG670 को एक इंजन में खराबी आने के कारण इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. कि फ्लाइट को सुरक्षित रूप से उतार लिया गया और रात 11.38 बजे आपातकालीन स्थिति पूरी तरह से हटा ली गई. कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचने से पहले पायलट ने इंजन में खराबी की सूचना दी. जिसके बाद फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस और मेडिकल टीम को तुरंत तैनात कर दिया गया और किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार रखा गया था.

फ्लाइट के इंजन की कराई गई जांच

बताया जा रहा है कि जब विमान की रात करीब 11 बजकर 38 मिनट पर एयरपोर्ट पर लैंडिंग हुई, उस समय विमान काफी नीचे था और इंजन से आवाज आ रही थी. घटनाक्रम की जानकारी मिलते ही स्पाइसजेट के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और इंजीनियर्स को बुलाकर इंजन की जांच कराई. स्पाइसजेट की ओर से कहा गया कि फ्लाइट SG670 के प्लेन में टेक्निकल फॉल्ट आने से इंजन फेल हुआ. फ्लाइट की सेफ लैंडिंग हुई है और सभी यात्री सुरक्षित हैं.

ये भी पढ़ें: US Government Shutdown: अमेरिका में शटडाउन के कारण बिगड़े हालात, 2,100 से अधिक फ्लाइट्स कैंसिल, करीब 7000 डिले

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular