Madhyapradesh News: मध्यप्रदेश के जबलपुर में रविवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार और बिना नंबर प्लेट की एक कार ने सड़क निर्माण कार्य में जुटे 13 मजदूरों को कुचल दिया। इस भयावह दुर्घटना में दो महिला मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में आठ मजदूर घायल हुए हैं, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार, यह घटना सिग्मा कॉलोनी के सामने एकता चौक के पास उस समय हुई, जब 24 से अधिक मजदूर सड़क किनारे निर्माण व पेंटिंग का काम कर रहे थे। दोपहर करीब डेढ़ बजे मजदूर भोजन कर रहे थे, तभी बरेला की ओर से जबलपुर आ रही तेज रफ्तार सफेद कार ने उन्हें टक्कर मार दी और चालक मौके से फरार हो गया।
मृतकों की पहचान मंडला जिले के बम्होरी गांव की निवासी भारती चैनवती (35), लच्छो बाई (38), गोमती बाई (40), वर्षा बाई (39) और कृष्णा बाई (41) के रूप में हुई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पल्लवी शुक्ला ने पांचों मौतों की पुष्टि की है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां तीन महिलाएं वेंटिलेटर पर थीं, जिन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फरार कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश के लिए आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और शहर में जगह-जगह वाहनों की जांच की जा रही है।




