Tuesday, November 19, 2024
Homeज्ञान विज्ञानSpaceX ने ISRO के नए उपग्रह GSAT-N2 का किया सफलता पूर्वक प्रक्षेपण,...

SpaceX ने ISRO के नए उपग्रह GSAT-N2 का किया सफलता पूर्वक प्रक्षेपण, जानें इससे क्या होगा फायदा ?

बेंगलुरु, एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने देश के नवीनतम संचार उपग्रह जीसैट-एन2 को अमेरिका के केप कैनवेरल से सफलतापूर्वक प्रक्षेपित कर दिया है भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) की वाणिज्यिक शाखा न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (NSIL) ने बताया कि फाल्कन 9 रॉकेट के जरिए 4,700 किलोग्राम वजनी ‘जीसैट-एन2 हाई-थ्रूपुट’ (एचटीएस) उपग्रह को उसकी वांछित कक्षा में स्थापित कर दिया गया है.

NSIL ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ एनएसआईएल के ‘जीसैट-एन2 हाई-थ्रूपुट’ (एचटीएस) संचार उपग्रह को 19 नवंबर 2024 को अमेरिका के केप कैनवेरल से सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया गया. 4,700 किलोग्राम वजनी जीसैट-एन2 को वांछित भू-समकालिक स्थानांतरण कक्षा (जीटीओ) में स्थापित कर दिया गया है और इसरो की ‘मास्टर कंट्रोल फैसिलिटी’ (एमसीएफ) ने उपग्रह का नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया है. प्रारंभिक आंकड़ों से पता चलता है कि उपग्रह अच्छी स्थिति में है.”

https://twitter.com/NSIL_India/status/1858589160539599226

क्या काम करेगा ये उपग्रह ?

एनएसआईएल का दूसरा मांग आधारित उपग्रह ‘जीसैट-एन2’ एक ‘केए-बैंड हाई थ्रूपुट’ संचार उपग्रह है जो पूरे भारतीय क्षेत्र में ब्रॉडबैंड सेवाओं और विमानों की उड़ान में संपर्क सुविधा को बढ़ाएगा. जीसैट-24 एनएसआईएल का पहला मांग आधारित उपग्रह था और इसे 23 जून, 2022 को फ्रांस में फ्रेंच गुयाना के कौरू से प्रक्षेपित किया गया था .

https://twitter.com/NSIL_India/status/1858589163555352916

जीसैट-एन2 उपग्रह के मिशन की अवधि 14 वर्ष है और यह 32 उपयोगकर्ता बीम से लैस है, जिनमें पूर्वोत्तर क्षेत्र पर 8 संकीर्ण ‘स्पॉट बीम’ और शेष भारत पर 24 चौड़े ‘स्पॉट बीम’ शामिल हैं. एनएसआईएल ने कहा, ‘‘इन 32 बीम को भारत की मुख्य भूमि में स्थित ‘हब स्टेशन’ से सपोर्ट दिया जाएगा.

https://twitter.com/NSIL_India/status/1858593118842744998
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments