Wednesday, July 16, 2025
HomePush NotificationUP News : कांवड़ सेवा शिविर में पहुंची समाजवादी पार्टी की सांसद...

UP News : कांवड़ सेवा शिविर में पहुंची समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन, शिव भक्तों को परोसा भोजन, वायरल हुआ Video

यूपी के सहारनपुर जिले में कैराना की सांसद इकरा हसन ने तीन कांवड़ शिविरों में श्रद्धालुओं को भोजन परोसा और इसे गर्व का क्षण बताया। समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन मंगलवार शाम कांवड़ियों के लिए स्थापित तीन शिविरों- शिव सेवा कांवड़ संघ शिविर, श्री कैलाश धाम शिव कांवड़ सेवा शिविर और श्री शिव ओम समिति कांवड़ सेवा शिविर में पहुंचीं और श्रद्धालुओं को भोजन परोसा।

UP News : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में कैराना की सांसद इकरा हसन ने तीन कांवड़ शिविरों में श्रद्धालुओं को भोजन परोसा और इसे गर्व का क्षण बताया। समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन मंगलवार शाम कांवड़ियों के लिए स्थापित तीन शिविरों- शिव सेवा कांवड़ संघ शिविर, श्री कैलाश धाम शिव कांवड़ सेवा शिविर और श्री शिव ओम समिति कांवड़ सेवा शिविर में पहुंचीं और श्रद्धालुओं को भोजन परोसा।

हसन ने कहा, इस सेवा का हिस्सा बनकर मुझे काफी खुशी महसूस हो रही है। मुझे यहां धार्मिक कार्य ही नहीं, बल्कि मानवता की झलक देखने को मिली जोकि भारत की सच्ची ताकत है। उन्होंने कहा, यह गर्व का क्षण है कि एक मुस्लिम महिला सांसद शिव भक्तों की सेवा कर सकती है। यह महज एक देश नहीं, बल्कि मूल्यों और संस्कृति की भूमि है।

पहली बार लोकसभा सदस्य बनीं हसन ने विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े पुरुषों और महिलाओं की निस्वार्थ सेवा की भी प्रशंसा की और इसे सामाजिक एकता का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा, यहां बिना भेदभाव के जिस तरह से सेवाएं दी जा रही हैं, उससे आज की राजनीति को सीख लेनी चाहिए। शिविरों में आयोजकों ने सांसद का स्वागत किया। सांसद ने आयोजकों को धन्यवाद दिया और शिविर संचालन के लिए उनकी सराहना की।

यूपी में कांवड़ यात्रा को लेकर कड़े इंतजाम

कांवड़ यात्रा के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पूरी तरह से तैयार है। सुरक्षा के भी चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं और मेरठ, बुलंदशहर, बागपत और हापुड़ में 57 जोन और 155 सेक्टर बनाकर सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है। केवल मेरठ रेंज में ही सिक्योरिटी के लिए 5000 से ज्यादा कैमरों से निगरानी की जा रही है। गाजियाबाद में भी भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है। साथ ही 1500 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular