Iqbal Mahmood Controversial Statement: समाजवादी पार्टी के संभल से विधायक इकबाल महमूद ने कांवड़ यात्रा को लेकर विवादास्पद बयान दिया है. उन्होंने कहा कि, “कांवड़ यात्रा में अब शिवभक्तों से ज्यादा गुंडे शामिल होते हैं, जो तोड़फोड़ और गुंडागर्दी करते हैं.” उनके इस बयान ने न सिर्फ कांवड़ यात्रा की पवित्रता पर सवाल खड़े कर दिए हैं, बल्कि उसमें शामिल श्रद्धालुओं के व्यवहार और श्रद्धा को लेकर भी बहस छेड़ दी है.
‘कांवड़ यात्रा में शिवभक्तों से ज्यादा गुंडे हैं’
सपा MLA ने हुड़दंप मचा रहे कांवड़ियों को लेकर कहा कि कांवड़ यात्रा में शिवभक्तों से ज्यादा गुंडे हैं. उन्होंने दावा किया कि ये लोग सड़कों पर तोड़फोड़ और गुंडागर्दी कर रहे हैं, उन्होंने जोर देते हुए कहा कि ऐसे लोगों की जगह सड़कों पर नहीं, बल्कि जेल में होनी चाहिए. साथ ही उन्होंने सरकार से मांग की है कि ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाए और उन्हें जेल भेजा जाए।
मुजफ्फरनगर की घटना का किया जिक्र
उन्होंने मुजफ्फरनगर की घटना का जिक्र करते हुए कहा कांवड़ यात्रियों ने बच्चों को ले जा रही स्कूल वैन में तोड़फोड़ की. इकलाब महमूद ने चिंता जताई कांवड़ यात्रा में सच्चे शिवभक्त कम हैं, जबकि उपद्रवियों की संख्या ज्यादा है. ये लोग अच्छे कर्म नहीं कर रहे, बल्कि दूसरों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. इनको अपने कर्मों का फल परलोक में भुगतना पड़ेगा.