Wednesday, October 22, 2025
HomePush Notificationअयोध्या में जलते दीये हटाने की सपा नेताओं ने की आलोचना, धार्मिक...

अयोध्या में जलते दीये हटाने की सपा नेताओं ने की आलोचना, धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया

अयोध्या में दीपोत्सव के दौरान जलते दीयों को सफाईकर्मियों द्वारा झाड़ू से बुझाने का वीडियो वायरल होने पर समाजवादी पार्टी ने नगर निगम पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया। सपा नेता जय शंकर पांडे ने इसे हिंदू धर्म पर हमला बताया। नगर आयुक्त ने सफाई में कहा कि अधिकतर दीये पहले ही बुझ चुके थे। मुख्यमंत्री योगी की उपस्थिति में यह आयोजन हुआ था।

अयोध्या। अयोध्या में हाल में आयोजित दीपोत्सव के जलते दीयों को सफाईकर्मियों द्वारा तुरंत हटाने और बुझाए जाने का वीडियो वायरल होने के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) के नेताओं ने इसकी तीखी आलोचना की और नगर निगम पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया। पिछले दो दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में कथित तौर पर अयोध्या नगर निगम के सफाईकर्मी रविवार को दीपोत्सव के बाद जलते दीयों को झाड़ू से हटाते और बुझाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

वीडियो पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री जय शंकर पांडे ने बुधवार को कहा कि इस प्रकार के कार्यों से आम जनता की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने कहा, ‘भगवान राम जी के वनवास से लौटने की खुशी में लोगों ने सरयू नदी के किनारे भक्ति और आस्था के साथ लाखों दीये जलाए थे। उन जलते दीयों को झाड़ू से बुझाना और तुरंत उन्हें हटाना निश्चित रूप से हिंदू धर्म पर एक हमला है।’

सपा के स्थानीय नेताओं ने भी इस घटना की आलोचना करते हुए इसे आस्था का ‘‘अपमान’’ बताया। विवाद पर अयोध्या नगर आयुक्त जयेंद्र कुमार ने कहा, ‘‘हो सकता है कि कुछ दीये जल रहे हों, लेकिन जब तक सफाईकर्मी पहुंचे तब तक अधिकतर दीये बुझ चुके थे।’’

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में रविवार को अयोध्या में नौवां भव्य दीपोत्सव समारोह आयोजित किया गया था।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular