Sunday, December 22, 2024
HomeT20 World CupSouth Africa vs Afghanistan, Semi Final 1: दक्षिण अफ्रीका को मिला फाइनल...

South Africa vs Afghanistan, Semi Final 1: दक्षिण अफ्रीका को मिला फाइनल का टिकट, पहली बार फाइनल में, अफगान‍िस्तान ने बनाए शर्मनाक रिकॉर्ड्स 

टी20 विश्व कप 2024 का पहला सेमीफाइनल मैच ब्रायन लारा स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच खेला गया। साउथ अफ्रीका की ओर से हेंड्रिक्स और मार्कराम की शानदार पारी ने अफगानिस्तान पर नौ विकेट से जीत दिलाई।

इस मुकाबले में टॉस जीतकर अफगान‍िस्तान के कप्तान राश‍िद खान ने पहले बल्लेबाजी करने का न‍िर्णय ल‍िया, लेकिन अफगान‍िस्तान टीम के एक के बाद एक लगातार व‍िकेट ग‍िरते गए। नई गेंद से मार्को जानसन के तीन विकेट ने अफगानिस्तान की बल्लेबाजी लाइन-अप को पटरी से उतार दिया। नतीजा यह हुआ क‍ि अफगान‍िस्तान की टीम 11.5 ओवर्स में महज 56 रनों पर ऑलआउट हो गई।

Afghanistan’s captain Rashid Khan is out bowled by South Africa’s Anrich Nortje during the men’s T20 World Cup semifinal cricket match between Afghanistan and South Africa at the Brian Lara Cricket Academy in Tarouba, Trinidad and Tabago, Wednesday, June 26, 2024. AP/PTI(PTI06_27_2024_000028B)

अफगान‍िस्तान टीम का सबसे पहला व‍िकेट रहमानुल्लाह गुरबाज (0) के रूप में ग‍िरा। एक के बाद एक विकेट इस तरह गिरे कि मानों लग रहा हो कि अफगान‍िस्तान टीम का स्कोर शायद ही 50 के पार जा पाएगा। एक समय अफगान‍िस्तान टीम का स्कोर 23 रन पर 5 विकेट था। इसके कुछ देर बाद ही अजमतुल्लाह उमरजई (10) भी आउट हो गए। उमरजई जब आउट हुए तो अफगान‍िस्तान टीम का स्कोर 28/6 हुआ। उमरजई अफगानी टीम की ओर से टॉप स्कोरर रहे। 

अफगान‍िस्तान टीम के 50 रनों के स्कोर पर करीम जनत (8), नूर अहमद (0) को तबरेज शम्सी ने पवेल‍ियन भेजा। इसके बाद ठीक अगले ओवर में 50 रनों के ही स्कोर पर कप्तान राश‍िद खान (8) भी आउट हो गए। फ‍िर नवीन उल हक के आउट होते ही अफगान‍िस्तान टीम ऑलआउट हो गई। साउथ अफ्रीका की ओर से प्लेयर ऑफ द मैच मार्को जानसेन रहे, ज‍िन्होंने अफगान‍िस्तान के टॉप ऑर्डर में सेंधमारी की। वहीं स्प‍िनर तबरेज शम्सी ने भी 3 व‍िकेट ल‍िए। कग‍िसो रबाडा और एनर‍िक नोर्क‍िया ने 2-2 व‍िकेट झटके। 

South African players huddle ahead of the men’s T20 World Cup semifinal cricket match between Afghanistan and South Africa at the Brian Lara Cricket Academy in Tarouba, Trinidad and Tabago, Wednesday, June 26, 2024. AP/PTI(PTI06_27_2024_000024B)

जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम की ओर से ओपन‍िंंग करने के ल‍िए रीजा हेंड्र‍िक्स और क्विंटन डिकॉक आए। लेक‍िन ड‍िकॉक (5) रन बनाकर फजलहक फारुकी की गेंद पर दूसरे ओवर में क्लीन बोल्ड हो गए। लेक‍िन इसके बाद रीजा हेंड्र‍िक्स (29) और कप्तान एडेन मार्करम (23) अंत तक ट‍िके रहे और अपनी टीम को व‍िजय तक ले गए। दोनों ही नॉट आउट लौटे।  

साउथ अफ्रीका ने महज 8.5 ओवर्स में 60 रन बनाकर मामूली लक्ष्य को हासिल कर लिया। अफ्रीकी टीम 29 जून को बारबाडोस में होने वाले ग्रैंड फ‍िनाले के ल‍िए जगह पक्की कर ली। अब अफ्रीकी टीम का फाइनल में मुकाबला भारत या इंग्लैंड के बीच आज (27 जून) होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के व‍िजेता से होगा।

South Africa’s Reeza Hendricks, left, and teammate Aiden Markram celebrate after defeating Afghanistan in their men’s T20 World Cup semifinal cricket match at the Brian Lara Cricket Academy in Tarouba, Trinidad and Tabago, Wednesday, June 26, 2024. AP/PTI(PTI06_27_2024_000014B)

56 रनों का यह स्कोर अफगान‍िस्तान टीम का तो टी20 क्रिकेट में तो सबसे न्यूनतम स्कोर रहा ही, वहीं यह किसी भी टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का भी सबसे कम स्कोर रहा.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments