South Africa Bus Accident: दक्षिण अफ्रीका के उत्तर में एक पर्वतीय क्षेत्र में भीषण बस हादसा हुआ है. इसमें कम से कम 42 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि दुर्घटना रविवार को राजधानी प्रिटोरिया से लगभग 400 किलोमीटर उत्तर में लुई ट्रिचर्ड शहर के पास N1 राजमार्ग पर हुई.
42 लोगों के मारे जाने की पुष्टि
सड़क यातायात प्रबंधन निगम के प्रवक्ता साइमन जवाने ने दक्षिण अफ्रीका के ‘न्यूज24’ समाचार आउटलेट को बताया कि अधिकारियों ने 42 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है. मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है. प्रांतीय सरकार ने कहा कि बस एक खड़े पर्वतीय दर्रे के पास सड़क से फिसलकर एक खाई में गिर गई.
बस में जिम्बाब्वे और मलावी के नागरिक सवार थे
अधिकारियों ने बताया कि बस दक्षिण अफ्रीका के ईस्टर्न केप से देश के दक्षिण में आ रही थी. लिम्पोपो प्रांत की सरकार ने एक बयान में कहा कि माना जा रहा है कि बस में जिम्बाब्वे और मलावी के नागरिक सवार थे जो अपने देश जा रहे थे. प्रांतीय सरकार ने तत्काल घायलों की संख्या नहीं बताई, लेकिन कहा कि कई जीवित बचे लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है.
हादसे पर राष्ट्रपति ने जताया दुख
भीषण बस हादसे पर दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने दुख जताया है. उन्होंने कहा, “यह दुख इस बात से और बढ़ जाता है कि यह घटना हमारे वार्षिक परिवहन माह के दौरान हुई है, जहां हम सड़कों पर सुरक्षा के महत्व पर विशेष ध्यान देते हैं.’
ये भी पढ़ें: Bikaner Road Accident: बीकानेर में भीषण सड़क हादसा, कार और ट्रक में टक्कर के बाद लगी आग, 2 लोगों की मौत, 2 घायल