जोहान्सबर्ग। गुरुवार को शहर की एक 5 मंजिला इमारत मे आग लग गई. इस हादसे में अब तक 63 लोगों की मौत की सूचना हैं. हादसा स्थानीय समयानुसार बुधवार देर रात 1.30 बजे का है. जिस इमारत में आग लगी है उस इमारत की गिनती शहर की सबसे बड़ी इमारत में होती हैं. हालाकि आपदा राहत केंद्र द्वारा बचाव कार्य जारी है.
न्यूज ऐंजसी अलजजीरा के अनुसार इस हादसे में अब तक 63 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं 43 लोग घायल बताए जा रहे है. साथ ही 200 लोगो के बेघर होने की सूचना भी हैं. मिली जानकारी के अनुसार मरने वालों की संख्या बढ़ती रहेगी और अधिक लोग अंदर फंसे हो सकते हैं। अग्निशामकों द्वारा इमारत से निकाले जाने के बाद घायलों को अस्पताल ले जाया गया. भारतीय समय के मुताबिक सुबह करीब 5 बजे यह हादसा हुआ. आग लगने का कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया हैं. सुरक्षाकर्मी लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं. सभी लोगों को बिल्डिंग से दूर रहने की सलाह दी गई है. जिस 5 मंजिला इमारत में आग लगी थी उस इमारत में करीब 200 लोग बिना इजाजत के रह रहे थे.