Sunday, December 21, 2025
HomePush NotificationSouth Africa Firing: दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में पब में ताबड़तोड़ फायरिंग,...

South Africa Firing: दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में पब में ताबड़तोड़ फायरिंग, 9 लोगों की मौत, 10 घायल हुए

South Africa Mass Shooting: दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग के पास बेकर्सडाल कस्बे में शनिवार देर रात एक पब में अंधाधुंध गोलीबारी हुई. हमले में 9 लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हुए. यह घटना रात करीब 1 बजे हुई. पुलिस के अनुसार, यह पिछले तीन हफ्तों में देश में हुई दूसरी बड़ी सामूहिक गोलीबारी की घटना है.

South Africa Mass Shooting: दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में एक पब में शनिवार देर रात बंदूकधारियों के एक ग्रुप द्वारा की गई गोलीबारी का मामला सामने आया है. इस हमले में 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य घायल हो गए. दक्षिण अफ्रीका में 3 सप्ताह में इस तरह की गोलीबारी की यह दूसरी घटना है.

फायरिंग में 9 लोगों की मौत

यह घटना जोहान्सबर्ग से तकरीबन 46 किलोमीटर दूर स्थित बेकर्सडाल कस्बे में शनिवार देर रात करीब 1 बजे हुई. यह क्षेत्र अपनी सोने की खदानों के लिए जाना जाता है. पुलिस ने शुरुआत में मृतकों की संख्या 10 बताई थी, लेकिन बाद में आधिकारिक जानकारी के अनुसार 9 लोगों की मौत हुई है.

मिनी बस और कार में सवार होकर आए थे हमलावर

पुलिस के अनुसार, एक सफेद मिनी-बस और एक कार में सवार लगभग 12 अज्ञात संदिग्धों ने बेकर्सडेल के टैम्बो इलाके में स्थित ‘क्वानोक्सोलो’ पब के ग्राहकों पर गोलीबारी कर दी और घटनास्थल से भागते समय भी अंधाधुंध गोलीबारी करते रहे.

मृतकों में एक ऑनलाइन कार-हेलिंग सेवा का ड्राइवर भी शामिल है, जो बार के बाहर मौजूद था. यह जानकारी प्रांतीय पुलिस आयुक्त मेजर जनरल फ्रेड केकाना ने SABC टीवी को दी. पुलिस ने बताया कि हमलावरों की तलाश शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें: Railway Fare Hike: रेल से सफर करना होगा महंगा, जनरल से लेकर AC टिकट तक कितना बढ़ेगा किराया, जानें किन्हें मिलेगी छूट

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular