Sourav Ganguly Car Accident: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए. यह हादसा तब हुआ जब वह बर्धमान में एक समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे. उसी दौरान अचानक एक लॉरी ओवरटेक करके आगे आ जाने से यह हादसा हुआ, गनीमत रही हादसे में किसी को चोट नहीं आई.
पुलिस ने बताया कैसे हुआ हादसा ?
पुलिस ने बताया कि हादसा गुरुवार को दुर्गापुर एक्सप्रेसवे पर हुआ जब गांगुली कार में सफर कर रहे थे और एक तेज रफ्तार से आ रही लॉरी ने उसे ओवरटेक किया. लॉरी के अचानक आने से गांगुली की कार के ड्राइवर को अचानक ब्रेक लगाने पड़े जिससे उनके पीछे आ रहे उनके काफिले की गाड़ियां आपस में टकरा गई.’’
गांगुली की कार से भी टकराया वाहन
उन्होंने बताया कि ‘एक वाहन गांगुली की कार से भी टकराया. दो गाड़ियों को मामूली नुकसान हुआ है. बता दें कि गांगुली बर्धवान यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. उन्होंने कार्यक्रम में भाग भी लिया.