Friday, December 19, 2025
HomePush NotificationSourav Ganguly ने किसके खिलाफ दर्ज कराया 50 करोड़ की मानहानि का...

Sourav Ganguly ने किसके खिलाफ दर्ज कराया 50 करोड़ की मानहानि का मामला, लियोनेल मेसी इवेंट से क्या है कनेक्शन, जानें

Sourav Ganguly: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने लियोनेल मेसी इवेंट विवाद में उनका नाम गलत तरीके से घसीटने और अपमानजनक बयान देने के आरोप में कोलकाता के ‘अर्जेंटीना फुटबॉल फैन क्लब’ के अधिकारी उत्तम साहा के खिलाफ 50 करोड़ रुपये का मानहानि मुकदमा दायर किया है.

Sourav Ganguly: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने लियोनेल मेसी विवाद में उनका नाम ‘झूठे’ तरीके से घसीटने और अपने बारे में अपमानजनक सार्वजनिक बयान देने के आरोप में कोलकाता स्थित एक फुटबॉल प्रशंसक क्लब के अधिकारी पर 50 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा दायर किया है.

50 करोड़ की मानहानि का मुकदमा किया

क्रिकेटर से खेल प्रशासक बने गांगुली ने गुरुवार को ‘अर्जेंटीना फुटबॉल फैन क्लब’ के उत्तम साहा के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी. गांगुली बताया, ‘मैंने पुलिस में शिकायत के अलावा फुटबॉल प्रशंसक क्लब के इस अधिकारी को 50 करोड़ रुपये का कानूनी नोटिस भेजा है. वह जो मन में आता है, वह कहते रहते हैं.’

साहा ने गांगुली को लेकर कही थी ये बात

साहा ने एक पत्रकार से बातचीत में गांगुली पर मेसी के ‘GOAT इंडिया टूर’ का मुख्य आयोजक होने का आरोप लगाते हुए दावा किया था कि गिरफ्तार मुख्य आयोजक सतद्रु दत्ता केवल एक मोहरा है.

कोलकाता पुलिस को शिकायत में गांगुली ने कही ये बात

कोलकाता पुलिस के साइबर सेल को भेजे गए अपने ईमेल शिकायत में गांगुली ने कहा कि उस व्यक्ति के बयानों ने उनकी प्रतिष्ठा और मानसिक शांति को प्रभावित किया है. अपने ईमेल में गांगुली ने कहा कि अपने कई दशकों के पेशेवर करियर में उन्होंने देश और दुनिया भर में एक खिलाड़ी और खेल प्रशासक के रूप में ख्याति अर्जित की है और ये ‘बेबुनियाद’ बयान उनकी इस छवि को धूमिल करने के उद्देश्य से दिए गए हैं.

बता दें कि सौरव गांगुली को 13 दिसंबर को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी मेसी और उनके दल को सम्मानित करने के लिए मंच पर उपस्थित रहना था, लेकिन मेस्सी के स्टेडियम से समय से पहले चले जाने के बाद साल्ट लेक स्टेडियम में दर्शकों द्वारा मचाई गई व्यापक हिंसा के मद्देनजर कार्यक्रम रद्द कर दिया गया.

ये भी पढ़ें: Bihar Weather Update: बिहार में अगले 2 दिन पड़ेगी कड़ाके की ठंड, कई जिलों में छाएगा घना कोहरा, IMD ने जारी किया अलर्ट

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular