Sonu Sood Appears Before ED: अभिनेता सोनू सूद बुधवार को ‘1Xbet’ नामक एक ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुए. सूद दोपहर लगभग 12 बजे मध्य दिल्ली स्थित ED के कार्यालय पहुंचे. अधिकारियों ने बताया कि मामले के जांच अधिकारी अभिनेता सूद से पूछताछ करेंगे और धनशोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत उनका बयान दर्ज करेंगे.
VIDEO | Delhi: Actor Sonu Sood reaches Enforcement Directorate headquarters to appear before the agency in connection with betting app case.
— Press Trust of India (@PTI_News) September 24, 2025
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/HdY7nK4GUk
कई पूर्व क्रिकेटर से भी हो चुकी पूछताछ
संघीय जांच एजेंसी ने इस जांच के तहत पिछले कुछ हफ्तों में पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना, शिखर धवन, रॉबिन उथप्पा और युवराज सिंह के अलावा तृणमूल कांग्रेस (TMC) की पूर्व सांसद एवं अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती और बंगाली अभिनेता अंकुश हाजरा से पूछताछ की है. एजेंसी ने इस जांच के तहत कुछ महिला ‘सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर’ से भी पूछताछ की है.
सट्टेबाजी एप के खिलाफ किन आरोपों में जांच
‘1Xbet’ सट्टेबाजी ऐप से जुड़ी जांच, ऐसे मंचों के खिलाफ ED की व्यापक जांच का हिस्सा है, जिसमें कई लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी करने और प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष करों की भारी मात्रा में चोरी करने के आरोप हैं. भविष्य में एजेंसी द्वारा कुछ और खिलाड़ियों, फिल्म अभिनेताओं और मशहूर हस्तियों से पूछताछ किए जाने की उम्मीद है.
एजेंसी की जांच का क्या है उद्देश्य
सूत्रों ने बताया कि ED जल्द ही इस मामले में उन व्यक्तियों की संपत्ति कुर्क करने की प्रक्रिया भी शुरू कर सकता है, जिन्होंने ऐप की प्रचार गतिविधियों से उत्पन्न कथित अपराध की आय का उपयोग किया. इसके बाद अदालत में आरोप-पत्र दाखिल किया जाएगा. एजेंसी की जांच का उद्देश्य मशहूर हस्तियों से यह जानना है कि सट्टेबाजी कंपनी ने उनसे समर्थन प्राप्त करने के लिए किस प्रकार संपर्क किया.
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने हाल में एक कानून लाकर भारत में ‘ऑनलाइन गेमिंग’ पर प्रतिबंध लगा दिया है. ईडी ने हाल में कथित अवैध सट्टेबाजी और गेमिंग से जुड़े वित्तीय अपराधों की जांच के लिए ‘केंद्रित रणनीति’ बनाने का नीतिगत निर्णय लिया है.
ये भी पढ़ें: Donald Trump ने की ‘संयुक्त राष्ट्र’ की आलोचना, बताया नाकारा संस्था, यूरोपीय देशों को भी चेतावनी देते हुए कही ये बात