Sonam Wangchuk: लेह एपेक्स बॉडी ने फिर दोहराया कि जब तक लद्दाख को राज्य का दर्जा और संविधान की छठी अनुसूची में शामिल करने की मांग पूरी नहीं होती, उनकी भूख हड़ताल जारी रहेगी. संगठन ने केंद्र सरकार से तुरंत बैठक बुलाने की मांग की और साथ ही चेतावनी भी दी कि जनता का धैर्य अब जवाब दे रहा है. गृह मंत्रालय ने अगले दौर की बातचीत के लिए 6 अक्टूबर की तारीख तय की है. लेह एपेक्स बॉडी के सह-अध्यक्ष चेरिंग दोरजे ने कहा कि सरकार को साफ कर दिया गया है कि समझौता होने तक भूख हड़ताल जारी रहेगी. उन्होंने कहा, ‘हमारा विरोध शांतिपूर्ण है, लेकिन लोगों का धैर्य अब जवाब दे रहा है.
सोनम वांगचुक ने केंद्र सरकार को याद दिलाया वादा
जलवायु कार्यकर्ता और शिक्षक सोनम वांगचुक ने केंद्र सरकार को याद दिलाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने लद्दाख को संविधान की छठी अनुसूची में शामिल करने का वादा किया था. उन्होंने जोर देकर कहा कि यह वादा आगामी पर्वतीय परिषद चुनावों से पहले पूरा होना चाहिए. उन्होंने कहा-अगर सरकार अपना वादा निभाती है, तो लद्दाख उन्हें वोट देगा और विजय दिलाएगा। हमें भरोसा है कि इस बार सार्थक बातचीत होगी.’
केंद्र सरकार से की जल्द से जल्द बातचीत की मांग
वांगचुक ने कहा कि बातचीत में लगातार हो रही देरी से लद्दाख के लोग अपना धैर्य खोते जा रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘हमारा विरोध पूरी तरह शांतिपूर्ण है, लेकिन लोग अब थक चुके हैं. उनका कहना है कि शांतिपूर्ण आंदोलन से हमें कुछ हासिल नहीं हो रहा. वांगचुक ने आगे कहा कि वे नहीं चाहते कि हालात ऐसे बनें, जिनसे भारत को शर्मिंदगी झेलनी पड़े। उन्होंने जोर दिया कि शांति बनी रहनी चाहिए।
ये भी पढ़ें: Kolkata Rain: कोलकाता में भारी बारिश से कई इलाके जलमग्न, कई घरों और आवसीय परिसरों में घुसा पानी, यातायात ठप