Sunday, January 25, 2026
HomePush Notificationअमेरिका में बर्फीला तूफान बना आफत: डलास समेत कई शहरों में 10,000...

अमेरिका में बर्फीला तूफान बना आफत: डलास समेत कई शहरों में 10,000 उड़ानें रद्द, 14 करोड़ लोग प्रभावित होने की आशंका

अमेरिका के डलास समेत कई राज्यों में बर्फीले तूफान ने भारी तबाही मचा दी है। अधिकारियों के अनुसार, सप्ताहांत के दौरान खराब मौसम की वजह से करीब 10,000 उड़ानें रद्द कर दी गईं। तूफान के चलते देश के बड़े हिस्से में बिजली आपूर्ति बाधित होने और प्रमुख सड़कों पर यातायात प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही है।

US Winter Storm News: अमेरिका के डलास समेत कई राज्यों में बर्फीले तूफान ने भारी तबाही मचा दी है। अधिकारियों के अनुसार, सप्ताहांत के दौरान खराब मौसम की वजह से करीब 10,000 उड़ानें रद्द कर दी गईं। तूफान के चलते देश के बड़े हिस्से में बिजली आपूर्ति बाधित होने और प्रमुख सड़कों पर यातायात प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही है।

14 करोड़ लोग हो सकते हैं प्रभावित

राष्ट्रीय मौसम सेवा के पूर्वानुमान के मुताबिक, न्यू मैक्सिको से लेकर न्यू इंग्लैंड तक करीब 14 करोड़ लोग इस शीतकालीन तूफान की चपेट में आ सकते हैं। पूर्वी टेक्सास से उत्तरी कैरोलिना तक भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है।

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि जिन इलाकों में बर्फ ज्यादा जमी है, वहां होने वाला नुकसान तूफान के बराबर हो सकता है।

उत्तरी टेक्सास में रातभर बर्फबारी

फोर्ट वर्थ स्थित राष्ट्रीय मौसम सेवा केंद्र ने बताया कि उत्तरी टेक्सास में शनिवार रातभर बर्फबारी होती रही। मौसम विभाग ने सोशल मीडिया मंच X पर जानकारी देते हुए कहा कि क्षेत्र में बेहद ठंडी हवाएं चल रही हैं और यह स्थिति सोमवार तक बनी रह सकती है।

अगले कुछ दिनों तक रात का तापमान अधिकतर एक अंकों में रहने का अनुमान है, जबकि हवा की वजह से ठंडक का असर शून्य से 24 डिग्री सेल्सियस नीचे तक महसूस किया जा सकता है।

कई राज्यों में बिगड़े हालात

ओकलाहोमा में बर्फ और ओले गिरने की खबर है। मौसम विभाग का अनुमान है कि दक्षिण से गुजरने के बाद यह तूफान उत्तर पूर्व की ओर बढ़ेगा, जिससे वाशिंगटन, न्यूयॉर्क और बोस्टन तक करीब एक फुट यानी 30 सेंटीमीटर तक बर्फबारी हो सकती है।

लगातार बर्फबारी के बाद न्यूयॉर्क के ग्रामीण लुईस काउंटी और अन्य उत्तरी इलाकों में तापमान शून्य से 34 डिग्री सेल्सियस नीचे तक पहुंच गया।

कई राज्यों में आपातकाल, घर में रहने की अपील

अमेरिका के एक दर्जन से ज्यादा राज्यों के गवर्नरों ने तूफानी मौसम को देखते हुए चेतावनी जारी की है, कई जगह आपातकाल घोषित किया गया है और लोगों से घरों में ही रहने की अपील की गई है।

ग्रेग एबॉट, टेक्सास के गवर्नर ने सोशल मीडिया पर बताया कि राज्य का परिवहन विभाग सड़कों से बर्फ हटाने में जुटा है और लोगों से यथासंभव घर में रहने को कहा गया है।

उड़ानों पर पड़ा बड़ा असर

उड़ानों पर नजर रखने वाली वेबसाइट FlightAware के अनुसार, शनिवार को 3,800 से अधिक उड़ानों में देरी हुई या उन्हें रद्द करना पड़ा, जबकि रविवार के लिए करीब 7,000 उड़ानें पहले ही रद्द कर दी गई हैं।

संघीय सरकार अलर्ट मोड में

संभावित आपात स्थिति को देखते हुए अमेरिकी संघीय सरकार ने करीब 30 खोज और बचाव दल तैनात किए हैं। FEMA के मुताबिक, प्रभावित क्षेत्रों में 70 लाख से अधिक भोजन सामग्री, छह लाख कंबल और 300 जनरेटर उपलब्ध कराए गए हैं।

इस बीच, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि उनका प्रशासन हालात से निपटने के लिए राज्य और स्थानीय अधिकारियों के साथ लगातार समन्वय कर रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular