Tuesday, October 7, 2025
HomePush NotificationSMS Hospital Fire: 'पानी रिसाव, दीवारों में करंट को लेकर कई बार...

SMS Hospital Fire: ‘पानी रिसाव, दीवारों में करंट को लेकर कई बार की थी शिकायतें’, अग्निकांड के बाद हटाए गए अधिकारी का दावा, हादसे के 2 दिन पहले भी लिखा था पत्र

SMS Hospital Fire: जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल (SMS) के ट्रॉमा सेंटर में हुए भीषण अग्निकांड के बाद हटाए गए एक अधिकारी ने गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। अधिकारी का दावा है कि उन्होंने पानी के रिसाव, दीवारों में करंट आने और खराब निर्माण कार्य को लेकर कई बार शिकायतें की थीं, लेकिन प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की।

SMS Hospital Fire: जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल(SMS) के ट्रॉमा सेंटर में अग्निकांड के बाद हटाए गए अधिकारी ने बड़ा दावा किया है. ट्रॉमा सेंटर के खराब रखरखाव और निर्माण कार्य के बारे में उच्च अधिकारियों को पहले चेताया था. इसके बावजूद कोई कदम नहीं उठाया गया.

हटाए गए अधिकारी के मुताबिक, खराब निर्माण कार्य और रखरखाव के चलते सेंटर असुरक्षित हो गया था और उन्होंने पानी के रिसाव व दीवारों में बिजली का करंट आने जैसी दिक्कतों के साथ अनहोनी की आशंका जताई थी, लेकिन इस भयावह स्थिति से निपटने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया.

SMS अस्पताल अग्निकांड में 8 मरीजों की मौत

उल्लेखनीय है कि जयपुर के एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर की दूसरी मंजिल पर स्थित न्यूरो आईसीयू में रविवार रात भीषण आग लग गई। इसमें भर्ती 11 मरीजों में से छह की मौत हो गई। उसी मंजिल पर स्थित एक अन्य आईसीयू से भी 14 मरीजों को निकाला गया जिनमें से 2 की बाद में मौत हो गई. हालांकि, अस्पताल प्रशासन का कहना है कि आग (न्यूरो आईसीयू) के कारण 6 लोगों की ही मौत हुई है.

सरकार ने अग्निकांड मामले को लेकर की कार्रवाई

राज्य सरकार ने अग्निकांड मामले में कार्रवाई करते हुए अस्पताल के अधीक्षक डॉ. सुशील भाटी तथा ट्रोमा सेंटर के प्रभारी डॉ. अनुराग धाकड़ को पद से हटा दिया है. इसके साथ ही SMS अस्पताल में पदस्थापित अधिशाषी अभियंता मुकेश सिंघल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. वहीं अग्नि सुरक्षा (फायर सेफ्टी) के लिए नियोजित एजेंसी एसके इलेक्ट्रिक कंपनी की निविदा निरस्त करते हुए उनके खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज करवाने के निर्देश दिए गए हैं.

अग्निकांड से 2 दिन पहले भी लिखा था पत्र

राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल, एसएमएस में राज्य भर और अन्य जगहों से मरीज इलाज के लिए आते हैं. डॉ. धाकड़ ने दावा किया कि उन्होंने SMS अस्पताल के अधीक्षक और अन्य संबंधित अधिकारियों को कई बार पत्र लिखे जिनमें दीवारों में बिजली के करंट आना, छतों से रिसाव और बिजली के पैनलों में गंभीर खराबी के बारे में आगाह किया गया था. उन्होंने कहा कि इन कारणों से चलते ट्रॉमा सेंटर असुरक्षित हो गया था. सबसे हालिया पत्र अग्निकांड से ठीक 2 दिन पहले 3 अक्टूबर को लिखा था. इसमें वार्ड की दीवारों में सीलन और बिजली के पैनल को लेकर चिंता जताई थी.

पत्र में कहा गया है, ‘ऊपरी मंजिल पर न्यूरो ऑपरेशन थिएटर के चल रहे निर्माण कार्य के कारण वीआरवी सिस्टम, डक्ट और इलेक्ट्रिकल पैनल क्षतिग्रस्त हो गए हैं. मलबा गिरने से इनके और क्षतिग्रस्त होने की प्रबल आशंका है. अगर इनमें से कोई भी मशीनरी क्षतिग्रस्त होती है तो पूरी जिम्मेदारी संबंधित विभाग की होगी.’

पिछले महीने भी पत्र लिखकर जताई थी अनहोनी की आशंका

पिछले महीने भी उन्होंने एक पत्र लिखकर चेतावनी दी थी कि ऊपर निर्माण क्षेत्र से बारिश के पानी का रिसाव ऑपरेशन थिएटर के अंदर खतरनाक स्थिति पैदा कर रहा है. उन्होंने 9 सितंबर को पत्र लिखा कि, ‘‘सीलन की वजह से ऑपरेशन थिएटर की दीवारों और स्विच बोर्ड में करंट फैल रहा है. इससे चिकित्सकों, कर्मचारियों और मरीजों के लिए अनहोनी की आशंका बनी रहती है.’

डॉ.धाकड़ ने बताया, ‘मैंने रखरखाव और संभावित खतरों से जुड़े कई गंभीर मुद्दों पर उच्च अधिकारियों को कई पत्र लिखे थे.’ उन्होंने कहा कि इन पत्रों में उठाए गए मुद्दों पर कार्रवाई करना उच्च अधिकारियों और संबंधित विभागों का काम था, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई.

आग के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आग के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए गए हैं. साथ ही यह भी देखा जाएगा कि क्या बिजली और सुरक्षा संबंधी खतरों के बारे में पूर्व चेतावनियों को नजरअंदाज किया गया था. रविवार रात हुए हादसे में पिंटू, दिलीप, श्रीनाथ, रुक्मिणी, खुरमा और बहादुर की मौत हो गई। राज्य सरकार ने पीड़ितों के परिवारों के लिए 10-10 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है।

ये भी पढ़ें: ‘अपने ही लोगों पर बमबारी, 4 लाख महिलाओं से दुष्कर्म’, UN में भारत ने पाकिस्तान को किया बेनकाब, कहा- वो केवल दुनिया को गुमराह करने की कोशिश कर सकता है

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular