Tuesday, July 1, 2025
HomeUser Interest CategoryIPL-CricketICC Rankings: आईसीसी रैंकिंग में स्मृति मंधाना ने लगाई लंबी छलांग, T20...

ICC Rankings: आईसीसी रैंकिंग में स्मृति मंधाना ने लगाई लंबी छलांग, T20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में हासिल किया ये स्थान

Smriti Mandhana: भारतीय उपकप्तान स्मृति मंधाना ने ICC महिला टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में लंबी छलांग लगाते हुए तीसरा स्थान हासिल कर लिया है। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में 112 रनों की कप्तानी पारी के बाद उनके 771 रेटिंग अंक हो गए हैं, जो उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ है।

Smriti Mandhana ICC Rankings: भारतीय उपकप्तान स्मृति मंधाना मंगलवार को ICC महिला टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में एक पायदान ऊपर तीसरे स्थान पर पहुंच गई. वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज मंधाना ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 की श्रृंखला के पहले मैच में शतक लगाया था. उस मैच में उन्होंने चोटिल हरमनप्रीत कौर की जगह कप्तानी भी की थी.

स्मृति मंधाना के 771 रेटिंग अंक

मंधाना ने 62 गेंद में 15 चौकों और 3 छक्कों के साथ 112 रन बनाये थे जिसकी मदद से भारत ने 97 रन से जीत दर्ज की. मंधाना के अब 771 रेटिंग अंक है जो उनके कैरियर में सर्वोच्च हैं. वेस्टइंडीज की हेली मैथ्यूज 774 अंक लेकर दूसरे और आस्ट्रेलिया की बेथ मूनी 794 अंक के साथ पहले स्थान पर है. स्मृति नंबर 1 पर काबिज बेथ मूनी से सिर्फ 23 अंक पीछे रह गई हैं. भारत की शेफाली वर्मा एक पायदान चढ़कर 13वें जबकि हरलीन देयोल 86वें स्थान पर है.

पाकिस्तान की स्पिनर सादियो इकबाल शीर्ष पर काबिज

अगर गेंदबाजों की रैंकिंग की बात की जाए तो गेंदबाजों की रैंकिंग में इंग्लैंड की तेज गेंदबाज लौरेन बेल चौथे स्थान पर पहुंच गई हैं. वहीं पाकिस्तानी स्पिनर सादियो इकबाल टी20 गेंदबाजों की सूची में शीर्ष पर बनी हुई हैं.

इसे भी पढ़ें: Jammu Kashmir: PDP का उमर अब्दुल्ला सरकार के खिलाफ हल्लाबोल, पुलिस ने मार्च को रोका, कई नेताओं को हिरासत में लिया

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular