Smriti Mandhana Marriage Called Off: क्रिकेटर स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल की शादी टूटी गई है. दोनों काफी लंबे समय शादी को लेकर चर्चाओं में थे. अब मंधाना ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कई हफ्तों से चल रही अटकलों पर विराम लगा दिया है. उन्होंने शादी के कैंसिल होने की पुष्टि की है. बता दें कि स्मृति और पलाश की शादी 23 नवंबर को होने वाली थी.
स्मृति मंधाना ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा कि पिछले कुछ हफ़्तों से मेरे जीवन को लेकर काफ़ी अटकलें लगाई जा रही हैं और मुझे लगता है कि इस समय मेरे लिए खुलकर बोलना ज़रूरी है. मैं एक बहुत ही प्राइवेट इंसान हूं और मैं इसे ऐसे ही रखना चाहूंगी, लेकिन मुझे यह स्पष्ट करना है कि शादी कैंसिल हो गई है.

स्मृति ने आगे लिखा- मैं इस मामले को यही खत्म करना चाहती हूं. आप सभी से भी ऐसा ही करने की गुजारिश करती हूं. मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि कृपया इस समय दोनों परिवारों की निजता का सम्मान करें और हमें आगे बढ़ने का समय दें.
भारत की स्टार क्रिकेटर मंधाना ने लिखा- मेरा मानना है कि हम सभी के पास एक बड़ा मकसद होता है और मेरे लिए वो हमेशा से अपने देश का ऊंचे लेवल पर रिप्रेजेंट करना है. मुझे उम्मीद है कि मैं जब तक हो सके भारत के लिए खेलती रहूंगी और ट्रॉफी जीतता रहूंगी और मेरा ध्यान हमेशा इसी पर रहेगा.
आप सभी के समर्थन के लिए धन्यवाद. अब आगे बढ़ने का समय है.
पलाश मुच्छल ने भी इसी को लेकर इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है. पलाश ने लिखा- मैंने अपनी ज़िंदगी में आगे बढ़ने और अपने पर्सनल रिलेशनशिप से पीछे हटने का फैसला किया है. मेरे लिए यह देखना बहुत मुश्किल रहा है कि लोग बेबुनियाद अफवाहों पर इतनी आसानी से रिएक्ट करते हैं जो मेरे लिए सबसे पवित्र चीज रही है. यह मेरी जिंदगी का सबसे मुश्किल दौर है और मैं अपने विश्वासों पर कायम रहते हुए मजबूती से इसे पार करूंगा.’

पलाश ने आगे लिखा- मुझे सच में उम्मीद है कि हम, एक समाज के रूप में, किसी के बारे में बिना पुष्टि की गई गॉसिप के आधार पर राय बनाने से पहले रुकना सीखेंगे, जिनके सोर्स कभी पता नहीं चलते. हमारे शब्द किसी को ऐसी चोट पहुंचा सकते हैं जिस हम शायद कभी समझ न पाएं. मेरी टीम झूठी और बदनाम करने वाली बातें फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करेगी. इस कठिन समय में मेरे साथ खड़े रहने वाले सभी लोगों का धन्यवाद.




