Friday, September 26, 2025
HomePush NotificationBenjamin Netanyahu: इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के प्रवेश पर इस देश...

Benjamin Netanyahu: इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के प्रवेश पर इस देश ने लगाया प्रतिबंध, फैसले के पीछे बताई ये वजह

Benjamin Netanyahu: स्लोवेनिया ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के देश में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। सरकार ने कहा कि यह फैसला अंतरराष्ट्रीय कानून की रक्षा और ICC द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंट के मद्देनज़र लिया गया है।

Benjamin Netanyahu: स्लोवेनिया ने कहा कि उसने अपने यहां इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है. यह कदम अंतरराष्ट्रीय कानून की रक्षा को रेखांकित करने के लिए उठाया गया है. स्लोवेनिया की आबादी करीब 20 लाख है और यह देश यूरोपीय संघ का सदस्य है.

ICC ने नेतन्याहू के खिलाफ जारी कर रखा गिरफ्तारी वारंट

आधिकारिक एसटीए समाचार एजेंसी के अनुसार, विदेश मंत्रालय की अधिकारी नेवा ग्रासिक ने कहा कि यह निर्णय अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (ICC) द्वारा इजराइल के प्रधानमंत्री के खिलाफ जारी गिरफ्तारी वारंट से जुड़ा है. स्लोवेनिया समेत अंतरराष्ट्रीय न्यायालय से जुड़े सभी देशों को इजराइल की फिलिस्तीन के कब्जे वाले क्षेत्रों में गैरकानूनी मौजूदगी से पैदा हालात को मान्यता नहीं देनी चाहिए और न ही इस स्थिति को बनाए रखने में कोई समर्थन देना चाहिए.’

फिलिस्तीन को एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में दे चुका मान्यता

गौरतलब है कि स्लोवेनिया पिछले साल फिलिस्तीन को एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में मान्यता दे चुका है और गाजा में इजराइल की कार्रवाई का लगातार आलोचक रहा है. नेतन्याहू के खिलाफ यह कदम भी इसी नीति को मजबूत करने के तौर पर देखा जा रहा है. स्लोवेनिया इससे पहले इजराइल के राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री इतामार बेन-गवीर और वित्त मंत्री बेजालेल स्मोट्रिच के देश में प्रवेश पर और इजराइल पर हथियारों के निर्यात पर भी प्रतिबंध लगा चुका है. स्लोवेनिया की सरकार ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘यह निर्णय इजराइल को स्पष्ट संदेश देता है कि स्लोवेनिया अंतरराष्ट्रीय न्यायालय और मानवीय कानूनों के फैसलों के सम्मान की अपेक्षा करता है.’

ये भी पढ़ें: आर्यन खान की वेब सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के खिलाफ मानहानि मामले में समीर वानखेड़े को झटका, दिल्ली हाईकोर्ट ने पूछा- ‘मामला मुंबई का तो दिल्ली में क्यों सुनें?’

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular