सीवान। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि सीवान की धरती ने दो दशक तक लालू-राबड़ी के ‘जंगलराज’ और बाहुबली मोहम्मद शहाबुद्दीन के आतंक को झेला है, इसलिए अब जनता को यह सुनिश्चित करना होगा कि शाहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को यहां की रघुनाथपुर विधानसभा सीट से हार का सामना करना पड़े। उन्होंने यहां एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए यह दावा भी किया कि बिहार में महागठबंधन ( इंडिया गठबंधन) अब पूरी तरह बिखर चुका है और जनता ने मन बना लिया है कि राज्य में फिर से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार बनानी है।
बिहार में महागठबंधन ( इंडिया गठबंधन) अब पूरी तरह बिखर चुका है : अमित शाह
शाह ने कहा, लालू प्रसाद ने एक बार फिर शहाबुद्दीन के बेटे को मैदान में उतारा है। सीवान की जनता को यह तय करना होगा कि ऐसे लोगों को अब मौका नहीं दिया जाएगा। बिहार असली दिवाली 14 नवंबर को तब मनाएगा, जब लालू के बेटे को करारी हार मिलेगी। केंद्रीय गृह मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हुए राष्ट्रीय सुरक्षा के फैसलों का उल्लेख करते हुए कहा, मोदी जी ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया और पहलगाम आतंकी हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर करके पाकिस्तान की धरती पर आतंक के ठिकानों को ध्वस्त किया। यह है मजबूत नेतृत्व।
लालू-राबड़ी के जंगलराज को वर्षों तक इस सिवान की भूमि ने सहा है।
— BJP (@BJP4India) October 24, 2025
शहाबुद्दीन का खौफ, अत्याचार, हत्याएं… इस सिवान ने सहा है।
भूमि लहूलुहान हो गई, लेकिन सिवान वालों ने झूकने का नाम नहीं लिया। लालू-राबड़ी राज को समाप्त कर दिया।
इसी शहाबुद्दीन के बेटे को रघुनाथपुर से लालू यादव ने… pic.twitter.com/CW8RBgZlld
राहुल बाबा कहते हैं कि घुसपैठियों को देश में रहने दिया जाए : अमित शाह
राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा, लालू ने सिर्फ घोटाले किए, चारा घोटाला, जमीन के बदले नौकरी घोटाला, बीपीएससी भर्ती घोटाला… और उन पर आय से अधिक संपत्ति का भी मामला दर्ज है। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी हमला बोला और कहा, राहुल बाबा कहते हैं कि घुसपैठियों को देश में रहने दिया जाए। क्या ऐसा होना चाहिए? यही घुसपैठिए शहाबुद्दीन जैसे लोगों को ताकत देते हैं। मैं कहना चाहता हूं एक भी घुसपैठिया न बिहार में रहेगा, न देश में।
शाह ने राजग की केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाई और कहा बिहार विकास की राह पर तेजी से आगे बढ़ने लगा है। शाह ने जनता से अपील की कि वे बिहार में सुशासन और विकास के लिए राजग को वोट दें और लालू-राबड़ी के ‘जंगलराज’ को हमेशा के लिए खत्म करें।




