Tuesday, January 13, 2026
HomePush NotificationIran Protest: ईरान में हिंसक प्रदर्शनों के चलते बिगड़े हालात, अब तक...

Iran Protest: ईरान में हिंसक प्रदर्शनों के चलते बिगड़े हालात, अब तक 646 लोगों की मौत, US दूतावास ने जारी की एडवाइजरी

ईरान में महंगाई और आर्थिक संकट के कारण सरकार के खिलाफ प्रदर्शन हिंसक होते जा रहे हैं। अमेरिका स्थित ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स न्यूज़ एजेंसी के अनुसार अब तक 646 लोगों की मौत हो चुकी है, और यह आंकड़ा आगे बढ़ने की आशंका है।

Iran Protest: ईरान में आर्थिक संकट और महंगाई के कारण सरकार के खिलाफ शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन हिंसक होने के बाद हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. अमेरिका की एक मानवाधिकार समाचार एजेंसी ने बताया कि हिंसक प्रदर्शनों में अब तक 646 लोगों की मौत हो चुकी है. एजेंसी ने यह भी कहा है कि मौत का आंकड़ा अभी और भी बढ़ सकता है.

मृतकों की संख्या 646 पहुंची

अमेरिका स्थित ‘ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स न्यूज़ एजेंसी’ ने मंगलवार को बताया कि प्रदर्शनों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 646 हो गई है. उसने हालांकि यह आंकड़ा और बढ़ने की आशंका भी जताई है. यह एजेंसी हाल के वर्षों में हुई हिंसक घटनाओं के दौरान सटीक जानकारी देने के लिए जानी जाती रही है और ईरान में मौजूद अपने समर्थकों के जरिए सूचनाओं का सत्यापन करती है.

ईरान में संचार सेवाएं बंद होने के कारण ‘एसोसिएटेड प्रेस’ स्वतंत्र रूप से मृतकों की संख्या की पुष्टि नहीं कर सका है. ईरान की सरकार ने अब तक कुल हताहतों के आधिकारिक आंकड़े जारी नहीं किए हैं.

अमेरिका ने जारी की एडवाइजरी

उधर अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है. जिसमें कहा है कि ईरान में विरोध प्रदर्शन लगातार बढ़ रहे हैं और ये और भी हिंसक हो सकते हैं, जिसके परिणामस्वरूप चोट लग सकती है और गिरफ्तारियां हो सकती हैं. सुरक्षा के बढ़े हुए उपाय, सड़कों को बंद करना, सार्वजनिक परिवहन में रुकावटें और इंटरनेट ब्लॉक कर दिया गया है. मोबाइल, लैंडलाइन को भी प्रतिबंधित कर दिया गया है. एयरलाइंस ने भी ईरान जाने वाली उड़ानों को सीमित या कैंसिल कर रखा है.

ये भी पढ़ें: Russia Ukraine War: अमेरिका ने पुतिन पर लगाया युद्ध को लंबा खींचने का आरोप, तो UN में रूस के राजदूत बोले-‘जब तक यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की होश में नहीं आते तब तक…’

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular