Tuesday, May 20, 2025
HomeNational NewsAssam Heavy Rain: असम के गुवाहाटी में तेज बारिश से बिगड़े हालात,...

Assam Heavy Rain: असम के गुवाहाटी में तेज बारिश से बिगड़े हालात, कई इलाके जलमग्न, स्कूल बंद, बिजली रही गुल

असम की राजधानी गुवाहाटी में सोमवार रात हुई भारी बारिश के बाद कई इलाके जलमग्न हो गए, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ। चिड़ियाघर रोड, गणेशगुरी, मालीगांव सहित कई क्षेत्रों में सड़कों पर घुटनों से लेकर सीने तक पानी भर गया। यातायात बाधित रहा, स्कूल बंद किए गए और कई जगह बिजली आपूर्ति भी ठप रही।

Assam Heavy Rain: असम की राजधानी गुवाहाटी में सोमवार रात हुई तेज बारिश के बाद मंगलवार सुबह कई सड़कों और रिहायशी इलाकों में जलभराव हो गया जिससे यातायात बाधित हुआ और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. शहर के कुछ इलाकों में लोगों को घुटनों तक पानी में चलते देखा गया जबकि कई इलाकों में पानी का स्तर सीने तक पहुंच गया.

बारिश से कई इलाकों में जलभराव

चिड़ियाघर रोड, नवीन नगर, हतीगांव, गणेशगुरी, गीता नगर, मालीगांव, हेदायतपुर, गुवाहाटी क्लब, उलुबारी, लाचित नगर, चांदमारी और पंजाबारी इलाकों में जलभराव की स्थिति देखी गई. रातभर हुई बारिश के कारण जीएस रोड जोराबाट, तरुण नगर, जटिया, ज्योतिकुची, घोरामारा, वीआईपी रोड, रुक्मिणी गांव, सर्वे और छत्रीबाड़ी आदि इलाकों में भी जलभराव हो गया.

स्कूल बंद, बिजली आपूर्ति बाधित

शहर के कई स्कूलों में परीक्षाएं हो रही थीं, लेकिन परिसर और रास्तों में पानी भर जाने के कारण मंगलवार सुबह स्कूल बंद कर दिये गए. अधिकांश स्कूल बसें भी नहीं चलीं. कई जगह वाहन पानी में फंस गए. एंबुलेंस भी जगह-जगह रुकी रहीं जिससे मरीजों को समय पर अस्पताल पहुंचाने में दिक्कत आई. गुवाहाटी के सैकड़ों घरों में बारिश का पानी जमा हो गया. साथ ही कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई.

मौसम विभाग ने जारी की भारी बारिश की चेतावनी

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने अगले 2–3 दिनों तक असम के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है, ’20 मई 2025 को दर्ज किए गए बारिश के आंकड़ों के अनुसार, गुवाहाटी और उसके आसपास के कई क्षेत्रों में भारी बारिश हुई है, जिनमें गुवाहाटी AWAS स्टेशन पर 112.5 मिमी बारिश दर्ज की गई.’

असम के पश्चिमी और दक्षिणी इलाकों में भारी बारिश की संभावना

IMD के अनुसार, असम के पश्चिमी और दक्षिणी इलाकों में अगले कुछ दिनों में भारी बारिश होने की संभावना है और कुछ स्थानों पर बारिश 200 मिमी तक हो सकती है. मौसम विभाग ने कहा, ‘गुवाहाटी शहर में लगातार बारिश से जलभराव बढ़ सकता है, वाहनों की गति धीमी हो सकती है, तथा संवेदनशील क्षेत्रों में पेड़ गिरने और स्थानीय स्तर पर भूस्खलन का खतरा बढ़ सकता है.’ बयान में कहा गया है कि नगर निकाय के अधिकारी स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं और आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणालियों को अलर्ट पर रखा गया है।

शहरी मामलों के मंत्री ने लिया बाढ़ग्रस्त इलाकों का जायजा

इससे पहले सुबह में, आवास और शहरी मामलों के मंत्री जयंत मल्ला बरुआ ने दोपहिया वाहन पर सवार होकर कुछ बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा किया. जयंत मल्ला बरुआ ने पत्रकारों से कहा, ‘गुवाहाटी में कल रात भारी बारिश हुई और आज भी इसके जारी रहने का अनुमान है. मेघालय की पहाड़ियों से आने वाले बारिश के पानी के कारण शहर में अतिरिक्त समस्याएं देखी गई हैं. हमारे पास कुछ जलद्वार हैं, लेकिन वे पानी के इतने बड़े प्रवाह को नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त नहीं हैं. सरकार आवासीय क्षेत्रों से पानी बाहर निकालने का प्रयास कर रही है, लेकिन अभी तक यह बहुत प्रभावी नहीं है.

इसे भी पढ़ें: MI vs DC: प्लेऑफ के लिए दावा मजबूत करने उतरेंगे मुंबई इंडियन्स और दिल्ली कैपिटल्स, जानें मैच से जुड़ी डिटेल्स

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular