Heavy Rain in Guwahati: असम के गुवाहाटी में मंगलवार की सुबह हुई तेज बारिश के बाद शहर के कई हिस्सों में पानी भर गया, जिससे लोगों को यातायात जाम का सामना करना पड़ा, 2-3 घंटे तक हुई बारिश के कारण शहर की सभी प्रमुख सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया.

कई इलाकों में जलभराव
चिड़ियाघर रोड, आरजी बरुआ रोड, जीएस रोड, नबीन नगर, अनिल नगर, गुवाहाटी क्लब, लाचित नगर, चांदमारी, पंजबारी, जोराबाट और तरूण नगर सहित अन्य इलाकों में जलभराव होने की सूचना मिली है. कुछ क्षेत्रों से बिजली कटौती की भी खबरें आई हैं.
मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का अलर्ट
गुवाहाटी स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (आरएमसी) ने मौसम बुलेटिन में कहा, ‘असम के अलग-अलग स्थानों पर बादलों की गरज के साथ बारिश होने और 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका है.’
गौरतलब है कि पिछले साल अगस्त में गुवाहाटी हाईकोर्ट ने कहा था कि शहर में बाढ़ की समस्या से निपटने का समय आ गया है और सरकार को इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए कदम उठाने की आवश्यकता है.