Tuesday, April 22, 2025
HomeNational NewsHeavy Rain in Guwahati: असम के गुवाहाटी में भारी बारिश से बिगड़े...

Heavy Rain in Guwahati: असम के गुवाहाटी में भारी बारिश से बिगड़े हालात, कई इलाके जलमग्न, बिजली भी रही गुल

Heavy Rain in Guwahati: गुवाहाटी में मंगलवार सुबह भारी बारिश से हालात बिगड़ गए। 2-3 घंटे की मूसलाधार बारिश के कारण शहर की प्रमुख सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया और यातायात प्रभावित हुआ। चिड़ियाघर रोड, जीएस रोड, अनिल नगर, लाचित नगर सहित कई इलाके जलमग्न हो गए। कुछ क्षेत्रों में बिजली भी गुल रही।

Heavy Rain in Guwahati: असम के गुवाहाटी में मंगलवार की सुबह हुई तेज बारिश के बाद शहर के कई हिस्सों में पानी भर गया, जिससे लोगों को यातायात जाम का सामना करना पड़ा, 2-3 घंटे तक हुई बारिश के कारण शहर की सभी प्रमुख सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया.

कई इलाकों में जलभराव

चिड़ियाघर रोड, आरजी बरुआ रोड, जीएस रोड, नबीन नगर, अनिल नगर, गुवाहाटी क्लब, लाचित नगर, चांदमारी, पंजबारी, जोराबाट और तरूण नगर सहित अन्य इलाकों में जलभराव होने की सूचना मिली है. कुछ क्षेत्रों से बिजली कटौती की भी खबरें आई हैं.

मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का अलर्ट

गुवाहाटी स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (आरएमसी) ने मौसम बुलेटिन में कहा, ‘असम के अलग-अलग स्थानों पर बादलों की गरज के साथ बारिश होने और 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका है.’

गौरतलब है कि पिछले साल अगस्त में गुवाहाटी हाईकोर्ट ने कहा था कि शहर में बाढ़ की समस्या से निपटने का समय आ गया है और सरकार को इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए कदम उठाने की आवश्यकता है.

इसे भी पढ़ें: Rooh Afza Controversy: ‘अदालत की अंतरात्मा को झकझोर दिया ‘ रामदेव की ‘शरबत जिहाद’ टिप्पणी को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने लगाई फटकार, जानें कोर्ट ने क्या कहा ?

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments