लोकप्रिय गायक अरमान मलिक और उनकी प्रेमिका आशना श्रॉफ शादी के बंधन में बंध गए हैं. मलिक (29) और श्रॉफ ने एक निजी समारोह में शादी की. शादी के बाद अरमान मलिक ने शादी की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर की है. फैंस भी नवविवाहित जोड़े को शुभकामनाएं दे रहे हैं.
अरमान मलिक ने सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर विवाह की तस्वीरें साझा की है. पोस्ट में लिखा-तू ही मेरा घर. इन तस्वीरों में अरमान और आशना एक दूसरे का हाथ थामे नजर आ रहे हैं. दोनों ने महाराष्ट्र के महाबलेश्वर में कुछ करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में शादी रचाई.
बता दें कि मलिक और श्रॉफ 2017 से एक-दसरे के साथ हैं. दोनों ने 2023 में सगाई की थी. इससे पहले अगस्त 2023 में अरमान ने आशना के लिए गीत ‘कसम से : द प्रपोजल’ भी जारी किया था.