Monday, January 19, 2026
HomeUser Interest CategoryBusinessचांदी ने तोड़ा रिकॉर्ड: वायदा कारोबार में कीमत 3 लाख रुपये प्रति...

चांदी ने तोड़ा रिकॉर्ड: वायदा कारोबार में कीमत 3 लाख रुपये प्रति किलोग्राम पार, ग्लोबल मार्केट भी उछला

निवेशकों की मजबूत मांग और वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुझानों के बीच सोमवार को चांदी की कीमत में जबरदस्त उछाल देखने को मिला।

निवेशकों की मजबूत मांग और वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुझानों के बीच सोमवार को चांदी की कीमत में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर मार्च आपूर्ति वाले चांदी वायदा अनुबंध का भाव 13,553 रुपये या 4.71 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,01,315 रुपये प्रति किलोग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी चांदी के वायदा अनुबंध में तेजी रही। मार्च आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 5.81 अमेरिकी डॉलर या 6.56 प्रतिशत की बढ़त के साथ 94.35 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर रिकॉर्ड दर्ज किया गया।

विश्लेषकों का कहना है कि औद्योगिक मांग में बढ़ोतरी और अमेरिकी डॉलर की कमजोरी ने चांदी को मजबूती दी है। हाल के सत्रों में चांदी ने सोने की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular