Tuesday, August 12, 2025
HomePush Notificationकश्मीरी पंडित महिला की हत्या का मामला : SIA ने मध्य कश्मीर...

कश्मीरी पंडित महिला की हत्या का मामला : SIA ने मध्य कश्मीर में कई जगह मारे छापे, 1990 में अगवा कर हुई थी हत्या

kashmiri pandit sarla bhat Murder Case: श्रीनगर में 35 साल पहले हुई कश्मीरी पंडित महिला सरला भट्ट की हत्या की जांच में राज्य अन्वेषण अभिकरण (SIA) ने मंगलवार को मध्य कश्मीर के कई स्थानों पर छापे मारे. अधिकारियों के अनुसार, कार्रवाई प्रतिबंधित जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (JKLF) से जुड़े पूर्व सदस्यों के आवासों पर हुई, जिनमें पूर्व जेकेएलएफ नेता पीर नूरुल हक शाह उर्फ ‘एयर मार्शल’ का घर भी शामिल है।

Jammu Kashmir: श्रीनगर में 35 साल पहले एक कश्मीरी पंडित महिला की हत्या की जांच के सिलसिले में राज्य अन्वेषण अभिकरण (SIA) ने मंगलवार को मध्य कश्मीर में कई स्थानों पर छापे मारे. अधिकारियों ने अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी ने सरला भट्ट की हत्या के सिलसिले में प्रतिबंधित जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (JKLF) से पहले जुड़े कई लोगों के आवासों पर छापे मारे.

छात्रावास से लापता होने के बाद पाई गई थीं मृत

भट्ट अप्रैल 1990 में सोरा स्थित ‘शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज’ के अपने छात्रावास से लापता हो गई थीं और बाद में श्रीनगर में मृत पाई गई थीं. एजेंसी के अधिकारियों ने पूर्व जेकेएलएफ नेता पीर नूरुल हक शाह उर्फ एयर मार्शल के आवास पर भी तलाशी ली. यह मामला हाल में SIA को सौंपा गया है.

यासिन मलिक के घर पर भी डाल चुकी रेड

SIA टीम ने जेकेएलएफ नेता यासिन मलिक के घर भी दबिश डाल चुकी है. एसआईए की टीम मध्य कश्मीर पहुंच कर प्रतिबंधित जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट से जुड़े कई लोगों के घरों पर रेड डाली है. जिन आतंकियों के घरों में छापेमारी की गई है. उनमें ज़ैनाकदल के रहने वाले जावेद अहमद मीर उर्फ नलका पुत्र गुलाम नबी मीर, तिहाड़ जेल में बंद मोहम्मद यासीन मलिक पुत्र गुलाम कादिर मलिक के कश्मीर के मैसुमा वाले घर में दबिश दी गई है.

ये भी पढ़ें: Alwar Accident: राजस्थान के अलवर में पुलिस वैन और कार में भिड़ंत, 4 पुलिसकर्मी समेत 8 लोग घायल

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular