जयपुर, राजस्थान पुलिस के विशेष जांच दल (SIT) ने पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती-2021 के प्रश्नपत्र लीक मामले में एक सेवारत पुलिस उप निरीक्षक और उसकी प्रशिक्षु उप निरीक्षक बहन को गिरफ्तार किया है.अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी.
SIT प्रमुख ने दी ये जानकारी
SIT प्रमुख वीके सिंह ने कहा कि 2014 बैच के उप निरीक्षक जगदीश सियाग ने 2021 की उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा के लिए अपनी बहन इंदुबाला और चचेरी बहन भगवती के लिए एक ’डमी’ उम्मीदवार वर्षा की व्यवस्था की थी.
आपको बता दें कि भरतपुर के जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात सियाग को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया. साथ ही उनकी बहन इंदुबाला को भी गिरफ्तार कर लिया गया जबकि भगवती को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था.
डमी कैंडिडेट ने भी लिया था पेपर
वहीं वर्षा ने इस भर्ती में अपने लिए भी प्रश्नपत्र दिया था.तीनों परीक्षा में उत्तीण हुईं.वर्षा नौकरी ज्वॉइन करने के लिए नहीं आई जबकि भगवती और इंदुबाला प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हो गईं.इंदुबाला और भगवती राजस्थान पुलिस अकादमी में प्रशिक्षण ले रही थीं. सिंह ने कहा कि मामले के सिलसिले में अब तक कुल 15 प्रशिक्षु उप निरीक्षकों और एक सेवारत उप निरीक्षक को गिरफ्तार किया गया है.