US Shutdown: अमेरिकी विमानन कंपनियों ने मुख्यत: ‘शटडाउन’ (सरकारी कामकाज के लिए वित्तपोषण की कमी) के कारण लगातार दूसरे दिन शनिवार को फिर से 1,000 से अधिक उड़ानें रद्द कर दीं. विश्लेषकों ने चेतावनी दी है कि अगर इसी तरह उड़ानें रद्द होती रहीं तो इसका असर व्यापक होगा. उत्तरी कैरोलाइना के चार्लोट एयरपोर्ट पर शनिवार सुबह सबसे अधिक असर पड़ा और वहां दोपहर तक 130 उड़ानें रद्द कर दी गईं.
अटलांटा, शिकागो, डेनवर और न्यूजर्सी के नेवार्क एयरपोर्ट पर भी व्यवधान देखा गया. रडार केंद्रों और नियंत्रण टावरों में कर्मचारियों की लगातार कमी के कारण शनिवार को न्यूयॉर्क शहर के आसपास के कई पूर्वी तट हवाई अड्डों पर उड़ानें रद्द और विलंबित हो गईं.
शटडाउन के बीच उड़ानों को कम करने का आदेश
अमेरिकी फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने संघीय ‘शटडाउन’ के बीच देशभर में उड़ानों को कम करने का आदेश दिया है. हालांकि सभी उड़ानों के रद्द होने का कारण FAA का आदेश नहीं है. रद्द हुई उड़ानों की संख्या देश भर में कुल उड़ानों का एक छोटा सा हिस्सा है लेकिन अगर ‘शटडाउन’ जारी रहा तो आने वाले दिनों में इनकी संख्या में वृद्धि होना तय है.
अमेरिकी सैन्य अड्डों के कर्मचारियों पर भी असर
शटडाउन के कारण घरेलू गतिविधियां तो ठप हो ही रही हैं और अब समुद्र के पार यूरोप के अन्य देशों में स्थित अमेरिकी सैन्य अड्डों पर काम करने वाले स्थानीय कर्मचारियों को भी इसका असर महसूस होने लगा है. यूरोप में विदेशी अड्डों पर काम करने वाले हजारों लोगों को लगभग 6 सप्ताह पहले शटडाउन शुरू होने के बाद से वेतन नहीं मिल रहा है. कुछ मामलों में, उन देशों ने बिल चुकाए हैं जहां अमेरिकी सैन्य अड्डे हैं. उन्हें उम्मीद है कि अमेरिका अंततः इसकी भरपाई कर देगा. इटली और पुर्तगाल सहित अन्य जगहों पर लोग बिना वेतन के काम कर रहे हैं.




