Wednesday, March 12, 2025
Homeखेल-हेल्थShubman Gill ने जीता ICC का ये खास अवॉर्ड, इन दो दिग्गज...

Shubman Gill ने जीता ICC का ये खास अवॉर्ड, इन दो दिग्गज खिलाड़ियों को पछाड़ा

Shubman Gill: भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को फरवरी 2024 के लिए ICC का 'प्लेयर ऑफ द मंथ' चुना गया. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स को पछाड़ते हुए यह सम्मान जीता।

Shubman Gill: भारत के स्टार सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को फरवरी महीने के लिए ICC (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) का महीने का सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी चुना गया. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की घरेलू श्रृंखला के मैचों में बल्ले से यादगार प्रदर्शन करने वाले गिल ने ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स को पछाड़ते हुए बुधवार को यह पुरस्कार जीता.

इंग्लैंड के खिलाफ की शानदार बल्लेबाजी

गिल ने फरवरी में 5 वनडे मैचों में 101.50 की औसत और 94.19 के स्ट्राइक रेट से 406 रन बनाये. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे श्रृंखला में दो अर्धशतक और एक शतक जड़कर भारत को 3-0 से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. नागपुर में खेले गये पहले एकदिवसीय में 87, कटक में खेले गये दूसरे एकदिवसीय में 60 और फिर अहमदाबाद में खेले गये तीसरे वनडे में 112 रन बनाये। अहमदाबाद में 102 गेंद की पारी में 14 चौके और तीन छक्के जड़कर वह प्लेयर ऑफ द मैच के साथ श्रृंखला के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार जीतने में सफल रहे.

चैंपियंस ट्रॉफी में भी लय रखी बरकरार

गिल इस शानदार लय को चैंपियंस ट्रॉफी में भी जारी रखा. दुबई में भारत के पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 101 रन की पारी खेलने के बाद उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 46 रन बनाये. भारत यह दोनों मैच आसानी से जीतने में सफल रहा. गिल के लिए यह तीसरा आईसीसी महीने का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का सम्मान है. उन्होंने इससे पहले 2023 में दो बार ( जनवरी और सितंबर) में इसे जीता था.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments