Thursday, October 9, 2025
HomeUser Interest CategoryIPL-CricketShubman Gill: रोहित और विराट के भविष्य को लेकर चल रही अटकलों...

Shubman Gill: रोहित और विराट के भविष्य को लेकर चल रही अटकलों पर शुभमन गिल का बड़ा बयान, मुख्य कोच गौतम गंभीर से रिश्तों पर कही ये बात

Shubman Gill on Rohit-Virat: भारत के नए वनडे कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि वे रोहित शर्मा की तरह शांतचित वाले कप्तान बनना चाहते हैं. उन्होंने रोहित-विराट के भविष्य को लेकर चल रही अटकलों को खारिज करते हुए बड़ी बात कही है।

Shubman Gill: भारत की वनडे टीम के नवनियुक्त कप्तान शुभमन गिल ने कहा है कि वह रोहित शर्मा की तरह शांतचित्त कप्तान बनना चाहते हैं. गिल ऑस्ट्रेलिया में 19 से 25 अक्टूबर तक होने वाली 3 मैचों की सीरीज के साथ अपनी एकदिवसीय कप्तानी की शुरुआत करेंगे.

गिल से जब शुक्रवार से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच से पहले उनकी भूमिका बढ़ाए जाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘रोहित भाई का धैर्य और उन्होंने टीम में जो दोस्ती कायम की है मैं उसे आत्मसात करना चाहता हूं.’

रोहित-विराट के भविष्य को लेकर चल रही अटकलों पर कही ये बात

गिल ने रोहित और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के भविष्य को लेकर चल रही अटकलों पर भी विराम लगाने की कोशिश की, जो दोनों अब केवल एकदिवसीय प्रारूप में ही उपलब्ध हैं. उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय और टेस्ट से संन्यास ले लिया है. गिल ने कहा, इन दोनों ने भारत के लिए कई मैच जीते हैं. बहुत कम लोगों के पास इतना कौशल और अनुभव होता है. हमें उनकी ज़रूरत है.’ कोहली इस समय लंदन में हैं और रोहित मुंबई में अपने घर पर हैं. दोनों 15 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले टीम से जुड़ेंगे.

‘भारत का नेतृत्व करना सम्मान की बात’

वनडे फॉर्मेट की कप्तानी मिलने पर गिल ने कहा कि वह इससे सम्मानित महसूस कर रहे हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ (अहमदाबाद में) पहले टेस्ट के बाद इसकी घोषणा की गई थी, लेकिन मुझे इसके बारे में थोड़ा पहले पता चल गया था. भारत का नेतृत्व करना सम्मान की बात है.’

कोच गौतम गंभीर से रिश्तों को लेकर कही ये बात

शुभमन गिल ने मुख्य कोच गौतम गंभीर के साथ अपने संबंधों पर भी बात की, जिन्हें भारतीय क्रिकेट में चल रहे बदलाव का मुख्य सूत्रधार माना जा रहा है. गिल ने कहा, ‘हमारे रिश्ते अच्छे हैं. हम खिलाड़ियों को सुरक्षित माहौल कैसे प्रदान किया जाए इस पर बात करते हैं. इसके अलावा, हम तेज़ गेंदबाज़ों का एक पूल तैयार करने पर भी बात करते हैं.’

ये भी पढ़ें: Modi-Keir Starmer Meeting: प्रधानमंत्री मोदी से मिले ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर, FTA को लेकर कहा-‘व्यापार समझौता दोतरफा विकास के लिए एक लॉन्चपैड

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular