Friday, July 4, 2025
HomePush NotificationENG vs IND 2nd Test: शुभमन गिल ने जड़ा दोहरा शतक, अंग्रेजों...

ENG vs IND 2nd Test: शुभमन गिल ने जड़ा दोहरा शतक, अंग्रेजों के उड़े होश, तोड़े ये बड़े रिकॉर्ड

भारतीय टीम के युवा कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए एजबेस्टन टेस्ट में दोहरा शतक जड़ दिया है।

ENG vs IND 2nd Test: भारतीय टीम के युवा कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ अपनी कमाल फॉर्म जारी रखते हुए एजबेस्टन टेस्ट में दोहरा शतक जड़ दिया है। इससे पहले पहले टेस्ट में शुभमन गिल ने बतौर कप्तान अपनी पहली ही पारी में शतक जड़ा था और अब उन्होंने दूसरे टेस्ट में दोहरा शतक लगा दिया है। इस दोहरे शतक के साथ ही शुभमन गिल ने कई रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिए है।

बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। आज इस मुकाबले का दूसरा दिन है। भारतीय टीम का स्कोर पहली पारी में 500 रनों के करीब पहुंच गया है और उसके 6 विकेट गिरे हैं। शुभमन गिल और वॉशिंगटन सुंदर नॉटआउट बल्लेबाज हैं। शुभमन गिल अपना दोहरा शतक पूरा कर चुके हैं। शुभमन के टेस्ट करियर का ये पहला दोहरा शतक है। साथ ही इंग्लैंड में किसी भारतीय कप्तान का भी ये पहला दोहरा शतक रहा है।

एजबेस्टन टेस्ट का पहला दिन भी शुभमन गिल के नाम रहा है। शुभमन ने 11 चौके की मदद से 199 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया है, जो उनके टेस्ट करियर का सातवां शतक रहा। शुभमन ने लीड्स टेस्ट में भी शतकीय पारी खेली थी। मतलब वो लगातार दो टेस्ट में दो शतक जड़ चुके हैं। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने भी 107 गेंदों पर शानदार 87 रन बनाए, जिसमें 13 चौके शामिल रहे। भारत की पहली पारी में ऋषभ पंत (25 रन), करुण नायर (31 रन), केएल राहुल (2 रन) और नीतीश कुमार रेड्डी (1 रन) कुछ खास योगदान नहीं दे पाए।
दूसरे दिन के खेल में भी रवींद्र जडेजा और शुभमन गिल ने कमाल की बल्लेबाजी की। जडेजा ने 80 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया, जिसमें 6 चौके शामिल रहे।

शुभमन गिल ने तोड़े ये बड़े रिकॉर्ड

टीम इंडिया के युवा कप्तान शुभमन गिल ने एजबेस्टन में दोहरा शतक लगाकर कई रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिए है। वो इंग्लैंड में डबल सेंचुरी लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए है।

शुभमन गिल ने पहली बार टेस्ट करियर में दोहरा शतक लगाया है। इसके साथ ही वो इंग्लैंड में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी हैं।

शुभमन गिल एजबेस्टन में दोहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। इसके साथ वो इंग्लैंड में दोहरा शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय हैं। उनसे पहले गावस्कर और द्रविड़ ने ये कारनामा किया है। शुभमन गिल पहले भारतीय कप्तान हैं जिन्होंने 25 साल की उम्र तक विदेशी टेस्ट सीरीज में 300 से ज्यादा रन बनाए हैं।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular