ENG vs IND 2nd Test: भारतीय टीम के युवा कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ अपनी कमाल फॉर्म जारी रखते हुए एजबेस्टन टेस्ट में दोहरा शतक जड़ दिया है। इससे पहले पहले टेस्ट में शुभमन गिल ने बतौर कप्तान अपनी पहली ही पारी में शतक जड़ा था और अब उन्होंने दूसरे टेस्ट में दोहरा शतक लगा दिया है। इस दोहरे शतक के साथ ही शुभमन गिल ने कई रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिए है।
Leading from the front 🫡
— BCCI (@BCCI) July 3, 2025
First Indian Captain to register a double-century in Test cricket in England 👏👏
Updates ▶️ https://t.co/Oxhg97g4BF#ENGvIND | @ShubmanGill pic.twitter.com/Pm7pq7GRA9
बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। आज इस मुकाबले का दूसरा दिन है। भारतीय टीम का स्कोर पहली पारी में 500 रनों के करीब पहुंच गया है और उसके 6 विकेट गिरे हैं। शुभमन गिल और वॉशिंगटन सुंदर नॉटआउट बल्लेबाज हैं। शुभमन गिल अपना दोहरा शतक पूरा कर चुके हैं। शुभमन के टेस्ट करियर का ये पहला दोहरा शतक है। साथ ही इंग्लैंड में किसी भारतीय कप्तान का भी ये पहला दोहरा शतक रहा है।
एजबेस्टन टेस्ट का पहला दिन भी शुभमन गिल के नाम रहा है। शुभमन ने 11 चौके की मदद से 199 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया है, जो उनके टेस्ट करियर का सातवां शतक रहा। शुभमन ने लीड्स टेस्ट में भी शतकीय पारी खेली थी। मतलब वो लगातार दो टेस्ट में दो शतक जड़ चुके हैं। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने भी 107 गेंदों पर शानदार 87 रन बनाए, जिसमें 13 चौके शामिल रहे। भारत की पहली पारी में ऋषभ पंत (25 रन), करुण नायर (31 रन), केएल राहुल (2 रन) और नीतीश कुमार रेड्डी (1 रन) कुछ खास योगदान नहीं दे पाए।
दूसरे दिन के खेल में भी रवींद्र जडेजा और शुभमन गिल ने कमाल की बल्लेबाजी की। जडेजा ने 80 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया, जिसमें 6 चौके शामिल रहे।

शुभमन गिल ने तोड़े ये बड़े रिकॉर्ड
टीम इंडिया के युवा कप्तान शुभमन गिल ने एजबेस्टन में दोहरा शतक लगाकर कई रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिए है। वो इंग्लैंड में डबल सेंचुरी लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए है।
शुभमन गिल ने पहली बार टेस्ट करियर में दोहरा शतक लगाया है। इसके साथ ही वो इंग्लैंड में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी हैं।
शुभमन गिल एजबेस्टन में दोहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। इसके साथ वो इंग्लैंड में दोहरा शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय हैं। उनसे पहले गावस्कर और द्रविड़ ने ये कारनामा किया है। शुभमन गिल पहले भारतीय कप्तान हैं जिन्होंने 25 साल की उम्र तक विदेशी टेस्ट सीरीज में 300 से ज्यादा रन बनाए हैं।