Tuesday, July 15, 2025
HomePush NotificationShubhanshu Shukla Return: अंतरिक्ष में 18 दिन बिताने के बाद धरती पर...

Shubhanshu Shukla Return: अंतरिक्ष में 18 दिन बिताने के बाद धरती पर लौटे शुभांशु शुक्ला, कैलिफोर्निया के सैन डिएगो तट पर हुआ स्प्लैशडाउन, देखें Video

Shubhanshu Shukla Return: भारत के अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) में 18 दिन बिताने के बाद मंगलवार को धरती पर लौट आए। ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट ने 22.5 घंटे की यात्रा के बाद भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे कैलिफोर्निया के सैन डिएगो तट पर सफलतापूर्वक स्प्लैशडाउन किया। उनके साथ तीन अन्य अंतरिक्ष यात्री भी सुरक्षित लौटे।

Shubhanshu Shukla Return: इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन(ISS) पर 18 दिन बिताने के बाद भारत के अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला और उनके 3 साथी धरती पर लौट आए हैं. मंगलवार को 22.5 घंटे की यात्रा कर ड्रैगन स्पेसक्रॉफ्ट ने कैलिफोर्निया के सैन डिएगो तट पर दोपहर 3 बजे स्प्लैशडाउन किया.

बता दें कि शुभांशु शुक्ला, कमांडर पैगी व्हिट्सन और मिशन विशेषज्ञ पोलैंड के स्लावोज़ उज्नान्स्की-विस्नीव्स्की और हंगरी के टिबोर कापू को लेकर आ रहा ड्रैगन स्पेसक्रॉफ्ट भारतीय समयानुसार सोमवार शाम 4:45 बजे अंतरिक्ष स्टेशन से अलग हो गया था.

धरती पर लौटने के बाद 7 दिन पुनर्वास में बिताने होंगे

चारों अंतरिक्ष यात्रियों को धरती के वातावरण के अनुकूल स्थिति में लौटने के लिए पुनर्वास में 7 दिन बिताने की उम्मीद है क्योंकि उन्हें अंतरिक्ष स्टेशन पर भारहीनता के विपरीत धरती के गुरुत्वाकर्षण के प्रभाव में जीवन के साथ सामंजस्य बैठाना होगा.

शुभांशु शुक्ला के लिए ऐतिहासिक रही यात्रा

शुक्ला के लिए यह एक ऐतिहासिक यात्रा रही है, जो आईएसएस की यात्रा करने वाले पहले भारतीय बने और 1984 में तत्कालीन सोवियत संघ के सैल्यूट-7 अंतरिक्ष स्टेशन के मिशन के तहत राकेश शर्मा की महत्वपूर्ण अंतरिक्ष उड़ान के बाद अंतरिक्ष की यात्रा करने वाले दूसरे भारतीय व्यक्ति बने.

पीएम मोदी ने किया शुभांशु शुक्ला का वेलकम

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा-मैं पूरे देश के साथ ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का स्वागत करता हूँ, क्योंकि वह अपने ऐतिहासिक अंतरिक्ष मिशन से पृथ्वी पर लौट रहे हैं. अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन का दौरा करने वाले भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री के रूप में उन्होंने अपने समर्पण, साहस और अग्रणी भावना से करोड़ों सपनों को प्रेरित किया है. यह हमारे अपने मानव अंतरिक्ष उड़ान मिशन – गगनयान की दिशा में एक और मील का पत्थर है.”

भारत के लिए गौरव का क्षण: जितेंद्र सिंह

शुभांशु शुक्ला की पृथ्वी पर वापसी पर केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा, “भारत ने आज अंतरिक्ष की दुनिया में सचमुच एक स्थायी स्थान प्राप्त कर लिया है. यह भारत के लिए गौरव का क्षण है क्योंकि हमारा एक यशस्वी पुत्र सफल यात्रा पूरी करके वापस लौट रहा है.”

Shubhanshu Shukla Return Live: शुभांशु शुक्ला की धरती पर वापसी

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular