Shubhanshu Shukla Return: इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन(ISS) पर 18 दिन बिताने के बाद भारत के अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला और उनके 3 साथी धरती पर लौट आए हैं. मंगलवार को 22.5 घंटे की यात्रा कर ड्रैगन स्पेसक्रॉफ्ट ने कैलिफोर्निया के सैन डिएगो तट पर दोपहर 3 बजे स्प्लैशडाउन किया.
Welcome back to Earth, #Ax4! Today the Dragon spacecraft successfully splashed down marking the end of their successful mission to the International Space Station. pic.twitter.com/eeAyPCmWgG
— Axiom Space (@Axiom_Space) July 15, 2025
बता दें कि शुभांशु शुक्ला, कमांडर पैगी व्हिट्सन और मिशन विशेषज्ञ पोलैंड के स्लावोज़ उज्नान्स्की-विस्नीव्स्की और हंगरी के टिबोर कापू को लेकर आ रहा ड्रैगन स्पेसक्रॉफ्ट भारतीय समयानुसार सोमवार शाम 4:45 बजे अंतरिक्ष स्टेशन से अलग हो गया था.
#WATCH | Group Captain Shubhanshu Shukla and Axiom-4 crew assisted out of the Dragon Spacecraft onto the recovery vehicle, after their return to the earth from the International Space Station 18 days later#AxiomMission4
— ANI (@ANI) July 15, 2025
(Video Source: Axiom Space/ YouTube) pic.twitter.com/f57N8K2qCa

धरती पर लौटने के बाद 7 दिन पुनर्वास में बिताने होंगे
चारों अंतरिक्ष यात्रियों को धरती के वातावरण के अनुकूल स्थिति में लौटने के लिए पुनर्वास में 7 दिन बिताने की उम्मीद है क्योंकि उन्हें अंतरिक्ष स्टेशन पर भारहीनता के विपरीत धरती के गुरुत्वाकर्षण के प्रभाव में जीवन के साथ सामंजस्य बैठाना होगा.

शुभांशु शुक्ला के लिए ऐतिहासिक रही यात्रा
शुक्ला के लिए यह एक ऐतिहासिक यात्रा रही है, जो आईएसएस की यात्रा करने वाले पहले भारतीय बने और 1984 में तत्कालीन सोवियत संघ के सैल्यूट-7 अंतरिक्ष स्टेशन के मिशन के तहत राकेश शर्मा की महत्वपूर्ण अंतरिक्ष उड़ान के बाद अंतरिक्ष की यात्रा करने वाले दूसरे भारतीय व्यक्ति बने.

पीएम मोदी ने किया शुभांशु शुक्ला का वेलकम
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा-मैं पूरे देश के साथ ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का स्वागत करता हूँ, क्योंकि वह अपने ऐतिहासिक अंतरिक्ष मिशन से पृथ्वी पर लौट रहे हैं. अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन का दौरा करने वाले भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री के रूप में उन्होंने अपने समर्पण, साहस और अग्रणी भावना से करोड़ों सपनों को प्रेरित किया है. यह हमारे अपने मानव अंतरिक्ष उड़ान मिशन – गगनयान की दिशा में एक और मील का पत्थर है.”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "मैं पूरे देश के साथ ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का स्वागत करता हूँ, क्योंकि वह अपने ऐतिहासिक अंतरिक्ष मिशन से पृथ्वी पर लौट रहे हैं। अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन का दौरा करने वाले भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री के रूप में उन्होंने अपने… pic.twitter.com/OTlGPYL4NX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 15, 2025
भारत के लिए गौरव का क्षण: जितेंद्र सिंह
शुभांशु शुक्ला की पृथ्वी पर वापसी पर केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा, “भारत ने आज अंतरिक्ष की दुनिया में सचमुच एक स्थायी स्थान प्राप्त कर लिया है. यह भारत के लिए गौरव का क्षण है क्योंकि हमारा एक यशस्वी पुत्र सफल यात्रा पूरी करके वापस लौट रहा है.”
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा, "भारत ने आज अंतरिक्ष की दुनिया में सचमुच एक स्थायी स्थान प्राप्त कर लिया है। यह भारत के लिए गौरव का क्षण है क्योंकि हमारा एक यशस्वी पुत्र सफल यात्रा पूरी करके वापस लौट रहा है…" pic.twitter.com/cLvqykboeb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 15, 2025
Shubhanshu Shukla Return Live: शुभांशु शुक्ला की धरती पर वापसी
Ax-4 Mission | Return https://t.co/7OR2AJF2FM
— Axiom Space (@Axiom_Space) July 15, 2025